बिहार विधानसभा चुनाव: अपराह्न तीन बजे तक 60.40% मतदान, किशनगंज में सबसे अधिक 66.10%

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 11-11-2025
Bihar Assembly Elections
Bihar Assembly Elections

 

पटना

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में मंगलवार को अपराह्न तीन बजे तक राज्यभर में 60.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यह जानकारी निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से सामने आई।

निर्वाचन आयोग ने बताया कि अधिकांश जिलों में मतदान शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में जारी है। जिलावार आंकड़ों के अनुसार, किशनगंज में सबसे अधिक 66.10 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि नवादा जिले में यह सबसे कम 53.17 प्रतिशत रहा।

अन्य जिलों में मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा – पश्चिम चंपारण 61.99%, पूर्वी चंपारण 61.92%, शिवहर 61.85%, सीतामढ़ी 58.32%, मधुबनी 55.53%, सुपौल 62.06%, अररिया 59.80%, पूर्णिया 64.22%, कटिहार 63.80%, भागलपुर 58.37%, बांका 63.03%, कैमूर (भभुआ) 62.26%, रोहतास 55.92%, अरवल 58.26%, जहानाबाद 58.72%, औरंगाबाद 60.59%, गया 62.74% और जमुई 63.33%।

निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि दोपहर तक मतदान की गति तेज रही और ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। इस चरण में राज्य के 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के कई मंत्री, प्रमुख विपक्षी नेता और निर्दलीय उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो रही है।

निर्वाचन आयोग ने बताया कि मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा। अब तक की रिपोर्ट के अनुसार, मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रहा है और कहीं से किसी बड़ी गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है। दोनों चरणों के मतदान की गिनती 14 नवंबर को होगी।