दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बब्बर खालसा से जुड़ा हथियार तस्कर गिरफ्तार

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 27-07-2025
Big action by Delhi Police: Arms smuggler associated with Babbar Khalsa arrested, was involved in Punjab grenade attack
Big action by Delhi Police: Arms smuggler associated with Babbar Khalsa arrested, was involved in Punjab grenade attack

 

नई दिल्ली

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़े एक 22 वर्षीय संदिग्ध आतंकवादी करणबीर उर्फ करण को गिरफ्तार किया है। करण इस साल 7 अप्रैल को पंजाब के बटाला स्थित किला लाल सिंह थाने पर हुए ग्रेनेड हमले का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है।

स्पेशल सेल के पुलिस उपायुक्त अमित कौशिक के अनुसार, करणबीर को 26 जुलाई को गुरदासपुर से पकड़ा गया। उसे दिल्ली के स्पेशल सेल थाने में शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया गया है।

डीसीपी कौशिक ने बताया, "इस मामले की जांच एनआईए कर रही है।"इस गिरफ्तारी से पहले, 22 जुलाई को इंदौर से आकाशदीप उर्फ बाज नामक एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में आकाशदीप ने ग्रेनेड हमले में अपनी भूमिका स्वीकार की और बीकेआई के अन्य सहयोगियों के नामों का खुलासा किया।

पुलिस के मुताबिक, हमले के तुरंत बाद बीकेआई से जुड़े कथित आतंकियों — हैप्पी पासिया, मन्नू अगवान और गोपी नवांशहरिया — ने सोशल मीडिया पर हमले की जिम्मेदारी लेते हुए एक पोस्ट साझा की थी।

इसी क्रम में मिली जानकारी के आधार पर करणबीर को भी धर दबोचा गया।

पूछताछ में करणबीर ने खुलासा किया कि वह सोशल मीडिया के जरिए विदेश में मौजूद बीकेआई के सरगनाओं के संपर्क में था और उन्हें लगातार आतंकी गतिविधियों के निर्देश मिल रहे थे।

पुलिस का कहना है कि करणबीर ने पिछले वर्ष पश्चिम एशिया के एक देश की यात्रा भी की थी और उसे पंजाब में हुए ग्रेनेड हमले के लिए फंडिंग भी प्राप्त हुई थी।इस गिरफ्तारी को दिल्ली पुलिस आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता मान रही है।