आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे शुक्रवार की सुबह अयोध्या पहुंचे.
अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मंत्री सूर्य प्रताप शाही, अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी और अयोध्या के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के साथ ही पुलिस-प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों ने तोबगे की अगवानी की.
उन्होंने बताया कि भूटान के प्रधानमंत्री भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से अयोध्या हवाईअड्डा पहुंचे और उनका राम मंदिर जाने का कार्यक्रम है.