आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
बेलगावी और बेंगलुरु को जोड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन इस मार्ग पर सबसे तेज चलने वाली ट्रेन है जो इस यात्रा के समय को 80 मिनट कम कर देगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बेंगलुरु में शुरू की गई तीन ट्रेन में से एक है, जिसे रविवार को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
यह ट्रेन अपने शीर्ष मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए पहचाने जाने वाले बेलगावी को राज्य की राजधानी एवं भारत की ‘सिलकॉन वैली’ बेंगलुरु से जोड़ेगी.
दक्षिण पश्चिम रेलवे जोन (एसडब्ल्यूआर) की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि ट्रेन का व्यावसायिक परिचालन सोमवार (11 अगस्त) से शुरू होगा और यह बुधवार को छोड़कर सप्ताह में अन्य छह दिन चलेगी.
अधिकारियों ने बताया कि चेयर कार के आठ डिब्बे हैं और इसमें 530 यात्रियों के बैठने की क्षमता है.
प्रेस नोट में कहा गया है, ‘‘केएसआर बेंगलुरु-बेलगावी वंदे भारत एक्सप्रेस, इस मार्ग पर सबसे तेज चलने वाली ट्रेन है, जो 611 किलोमीटर की दूरी मात्र 8.5 घंटे में तय करती है। अन्य ट्रेन की तुलना में इस ट्रेन से यह यात्रा करने पर लगभग एक घंटा 20 मिनट की बचत होती है.
यह ट्रेन धारवाड़ से हुबली, हावेरी, दावणगेरे और तुमकुरु से होकर गुजरेगी.
यह कर्नाटक से देश के विभिन्न हिस्सों के लिए चलने वाली 11वीं वंदे भारत ट्रेन है.