जश्न-ए-रेख्ता का आगाज: हरिहरन के सुरों से गुलजार हुई शाम, जानिए इस बार और क्या खास

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 02-12-2022
जश्न-ए-रेख्ता का आगाज: हरिहरन के सुरों से गुलजार हुई शाम, जानिए इस बार और क्या खास
जश्न-ए-रेख्ता का आगाज: हरिहरन के सुरों से गुलजार हुई शाम, जानिए इस बार और क्या खास

 

ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली 

जश्न ए रेख़्ता में गायक जावेद अख्तर के बाद हरिहरन (भारतीय पार्श्वगायक और गज़ल गायक) का लोगों ने मंच से दीदार किया. सुरों के सरताज हरिहरन गज़ल सराई से सदा-ओ-साज़ में समा बांधने लगे और लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट से महफिल में जान आ गईं. 

3 दिसंबर को आप ऋचा शर्मा और प्रतिभा बघेल जैसे गीतकारों की सुरमयी आवाज का जादू भी महसूस कर सकेंगे.

इस बार आप जश्न-ए-रेख़्ता में नसीरूद्दीन शाह, रत्ना पाठक शाह, शबाना आज़मी, मुज़्ज़फ़र अली, कुमार विश्वास, शैलेश लोढ़ा, दीया मिर्ज़ा, शेखर रवजियानी, शिल्पा राव, फहमी बंदायूनी, शीन काफ़ निज़ाम, शकील आज़मी, उदयन बाजपेयी, फरहत एहसास, राहगीर जैसे नामचीन लेखकों से भी रू-ब-रू हो सकेंगे.

इसमें हिंदी और उर्दू साहित्य से जुड़ीं किताबें मिलेंगी. ऐवान-ए-जायका के नाम लगने वाले फूड फेस्टिवल में लोग देश के अलग-अलग हिस्सों के लजीज व्यंजनों का जायका ले सकते हैं.

इस कार्यक्रम में हिंदी, उर्दू के बड़े फनकार शिरकत कर रहे हैं. तीन दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में देश-दुनिया के 150 से अधिक दिग्गज कलाकार शिरकत कर रहे हैं. दिल्ली की सर्दी में मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित हो रहे इस जश्न की शामों को रेख़्ता फाउंडेशन गीत-संगीत की ऊर्जा से गर्माने का इंतजाम किया है.

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पास होना अनिवार्य है. इसके लिए बेवसाइट पर जाकर पंजीकरण कराना होगा. सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ई-पास आपके व्हाट्सएप और ईमेल पर आ जाएगा.