रण की रार : महाराष्ट्र में सपा को एमवीए में मिली थीं सिर्फ दो सीटें, उतार दिए नौ प्रत्याशी

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 30-10-2024
Akhilesh Yadav
Akhilesh Yadav

 

मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की तरफ से नौ प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. उल्लेखनीय है कि महाविकास अघाड़ी में सपा को सिर्फ दो सीटें देने पर सहमति बनी थी. ऐसे में अब माना जा रहा है. कई सीटों पर "मुकाबला" देखने को मिलेगा.

सपा ने मानखुर्द शिवाजी नगर (मुंबई) से अबू आसिम आजमी, भिवंडी पूर्व (जिला ठाणे) से रईस शेख, मालेगांव मध्य (नासिक) से निहाल अहमद, धुले शहर से इरशाद जागीरदार, भिवंडी पश्चिम (ठाणे) से रियाज आजमी, तुलजापुर से देवानंद साहेबराव, परांडा से रेवण विश्वनाथ भोसले, औरंगाबाद पूर्व से अब्दुल गफार कादरी सैयद और भायखला (मुंबई) से सईद खान को मैदान में उतारा है.

सपा के नौ उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने के बाद महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी की टेंशन बढ़ गई है. इन सीटों पर "दोस्ताना मुकाबले" की बात कही जा रही है. कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि समाजवादी पार्टी के कुछ उम्मीदवार बाद में अपना नाम वापस ले सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों के लगभग आठ हजार प्रत्याशियों ने 288 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल किया है. नामांकन की प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरू हुई थी. मंगलवार को नामांकन भरने का अंतिम दिन था. आज नामांकन पत्रों की जांच हुई और 4 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं.

बता दें कि विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने हाल ही में सीट बंटवारे के समझौते को अंतिम रूप दिया था. इसके तहत गठबंधन के तीन प्रमुख दलों कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के बीच 288 विधानसभा सीटों में 255 सीटें निर्धारित की गई थीं. इसके अलावा सपा सहित दूसरे सहयोगी दलों के लिए भी कुछ सीटें छोड़ी गई थीं.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होगा. नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे. 

 

ये भी पढ़ें :   कोचिंग के बिना UPSC में कामयाबी: मौलाना की बेटी अबीर असद की प्रेरक कहानी
ये भी पढ़ें :   इस्लाम में पारिवारिक मूल्यों का महत्व: सेमिनार में रिश्तों को संभालने का आह्वान