The BJP government in Haryana has given a free hand to the mining mafia: Surjewala
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मंगलवार को आरोप लगाया कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने खनन माफिया को खुली छूट दे दी है, जिससे अरावली पर्वतमाला को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंच रहा है।
सुरजेवाला ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने अपने पहले के आदेश को स्थगित कर दिया है लेकिन उसके बावजूद हरियाणा में अरावली क्षेत्र में ‘ब्लास्टिंग’ और खनन पर कोई नियंत्रण नहीं है।
कांग्रेस महासचिव सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि इस स्थिति ने गांवों और रिहायशी इलाकों को असुरक्षित बना दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य के महेन्द्रगढ़ जिले के उस्मापुर गांव में अंधाधुंध खनन जारी है।
सुरजेवाला ने दावा किया कि गांव से मात्र 350 मीटर की दूरी पर ‘ब्लास्टिंग’ (पत्थर तोड़ने के लिए किया जाने वाला विस्फोट) हो रही है, जहां रोज़ाना लगभग 12 धमाके किए जाते हैं और प्रतिदिन 900 से अधिक डंपर खनिजों का परिवहन करते हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि इन धमाकों से घरों में दरारें पड़ गई हैं, गंभीर धूल प्रदूषण फैल रहा है और निवासियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पशुधन भी प्रभावित हुआ है।