अधीर ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की, बांग्ला भाषी प्रवासियों पर हमलों का मुद्दा उठाया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 30-12-2025
Adhir meets PM Modi, raises issue of attacks on Bengali-speaking migrants
Adhir meets PM Modi, raises issue of attacks on Bengali-speaking migrants

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मंगलवार को मुलाकात की और ‘‘खासकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्यों में बांग्ला भाषी लोगों पर हो रहे हमलों’’ का मुद्दा उठाया।
 
पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ने ऐसे हमलों को रोकने में मदद के लिए प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इससे राज्य में सांप्रदायिक तनाव और हिंसा होने की आशंका है।
 
चौधरी ने मोदी को लिखे पत्र में कहा, ‘‘उनका एकमात्र अपराध यह है कि वे बांग्ला भाषा में बात करते हैं जिसके कारण संबंधित प्रशासन अक्सर उन्हें पड़ोसी बांग्लादेश के लोग समझ लेता है और उन्हें घुसपैठिया मानकर उनसे उसी प्रकार व्यवहार करता है।’’
 
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में मुस्लिम आबादी बहुसंख्यक है और इस राज्य की सीमा बांग्लादेश से लगती है तथा देश के अन्य हिस्सों में ऐसे हमलों के कारण इन इलाकों में समुदायों के बीच सांप्रदायिक तनाव बढ़ रहा है।
 
कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वे भेदभाव, हिंसा और देश के अन्य हिस्सों से आए प्रवासी मजदूरों के उत्पीड़न के खिलाफ ‘‘सभी राज्य सरकारों को संवेदनशील बनाएं’’।