पुंछ में 'पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस' लिखा हुआ गुब्बारा मिला

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 01-01-2024
Balloon with 'Pakistan International Airlines'
Balloon with 'Pakistan International Airlines'

 

जम्मू. भारतीय सेना ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पीआईए (पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस) लिखा हुआ एक गुब्बारा बरामद किया.

अधिकारियों ने कहा कि गुब्बारा अब सेना के कब्जे में है. इसे जिले के मेंढर तहसील के मनकोट इलाके से बरामद किया गया.

अधिकारियों ने कहा, "सेना द्वारा गुब्बारे का मूल्यांकन किया जा रहा है."