अगरतला (त्रिपुरा)
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को लेकर डिब्रूगढ़ से गुवाहाटी जा रही इंडिगो की फ्लाइट रविवार को गुवाहाटी में खराब मौसम के चलते अगरतला डायवर्ट करनी पड़ी। मौसम सुधरने के बाद विमान ने महाराजा बीर बिक्रम (एमबीबी) हवाई अड्डे से उड़ान भरी और गुवाहाटी में सुरक्षित उतरा।
अगरतला एयरपोर्ट के निदेशक के.सी. मीणा ने बताया,"मौसम सामान्य होने पर फ्लाइट ने एमबीबी हवाई अड्डे से गुवाहाटी के लिए उड़ान भरी।"इससे पहले इंडिगो ने एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर कहा था कि गुवाहाटी में लगातार बारिश और गरज-चमक की वजह से उड़ानों पर असर पड़ा है।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी पुष्टि की कि प्रतिकूल मौसम के कारण सरमा की उड़ान को अगरतला डायवर्ट किया गया था।भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के गुवाहाटी क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (RMC) ने शहर और आसपास के इलाकों के लिए 7 दिन का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है।
रिपोर्ट के अनुसार, 24 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे से रात 8:30 बजे तक गुवाहाटी में आसमान बादलों से घिरा रहने और बारिश व गरज-चमक की प्रबल संभावना जताई गई थी।