आसिम मुनीर की टिप्पणी निंदनीय, अमेरिका का उनको इतना महत्व देना विचित्र बात है: कांग्रेस

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 11-08-2025
Asim Munir's comments are reprehensible, it is strange that America is giving so much importance to them: Congress
Asim Munir's comments are reprehensible, it is strange that America is giving so much importance to them: Congress

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

कांग्रेस ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के धमकी की निंदा करते हुए सोमवार को कहा कि यह विचित्र बात है कि अमेरिकी सत्ता प्रतिष्ठान इस तरह के व्यक्ति को इतना महत्व दे रहा है.
 
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि मुनीर ने भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु संघर्ष के संदर्भ में जो टिप्पणी की है वो, सबसे खतरनाक, भड़काऊ और पूरी तरह से अस्वीकार्य है.
 
फ्लोरिडा के टाम्पा में पाकिस्तानी प्रवासियों को संबोधित करते हुए मुनीर ने कथित तौर पर परमाणु हमले की धमकी देते हुए कहा था कि भविष्य में भारत के साथ युद्ध में उनके देश के अस्तित्व को खतरा हो सकता है.
 
पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने यह भी चेतावनी दी कि यदि भारत ने पाकिस्तान जाने वाले जल प्रवाह को बाधित किया तो इस्लामाबाद भारतीय बुनियादी ढांचे को नष्ट कर देगा.
 
रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘16 अप्रैल, 2025 को जनरल आसिम मुनीर भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से ज़हरीली टिप्पणियां करते हैं, जो 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमलों को हवा देती हैं। 18 जून, 2025 को, राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को व्हाइट हाउस में एक अभूतपूर्व ‘लंच मीटिंग’ के लिए आमंत्रित किया जाता है.