जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सेना के जवान

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 28-08-2025
Army jawans martyred in the line of duty in Kupwara, Jammu and Kashmir
Army jawans martyred in the line of duty in Kupwara, Jammu and Kashmir

 

श्रीनगर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में परिचालन ड्यूटी के दौरान भारतीय सेना का एक जवान हवलदार इकबाल अली शहीद हो गया।सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने एक्स (X) पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा,“चिनार कोर हवलदार इकबाल अली की सर्वोच्च शहादत को नमन करता है। कुपवाड़ा में ड्यूटी निभाते हुए दिखाए गए उनके साहस और समर्पण से हमें सदैव प्रेरणा मिलती रहेगी।”

सेना ने आगे कहा कि चिनार वॉरियर्स उनके पराक्रम और बलिदान को सलाम करते हैं।“हम शहीद के परिजनों के साथ खड़े हैं और उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं,” सेना ने बयान में जोड़ा।