राजस्थान में सर सैयद डे पर याद किए गए एएमयू संस्थापक, तालीम के मिशन को जिंदा रखा है डॉ आजम बैग ने

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 19-10-2023
AMU founder remembered on Sir Syed Day in Rajasthan, Dr. Azam Baig has kept the mission of education alive
AMU founder remembered on Sir Syed Day in Rajasthan, Dr. Azam Baig has kept the mission of education alive

 

फरहान इसराइली/जयपुर

एएमयू के संस्थापक सर सयैद अहमद खान की 206 वीं जयंती पर जयपुर में होटल आर्च इन में सर सयैद डे का आयोजन किया गया.17अक्टूबर की शाम होटल आर्च इन में राजस्थान से सैकड़ों की तादाद में अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों ने इक्ट्ठा होकर सर सैयद की खिदमात को याद किया जो आज अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की शक्ल में एक पौधा लगाकर दरख्त बन चुका है.

कार्यक्रम में मेहमान खुसूसी की हैसियत से मंच पर सेवानिवृत्त आईएएस अशफाक खान , मेहमान ए एजाजी हाफिज मंजूर अली, प्रोफेसर फिरोज अख्तर संयुक्त सचिव उच्च शिक्षा राजस्थान सरकार, डॉ. नईम खान संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा राजस्थान सरकार, डॉ. शौकत अली ओएसडी आयुष राजस्थान सरकार और संयुक्त सचिव एएमयू ओबीए राजस्थान, चौधरी अकबर कासमी अध्यक्ष साझी विरासत, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं जेएलएन संस्थान के निदेशक डॉ. आजम बेग साहब ने कार्यक्रम का संयोजन किया.

jaipur

 इस मौके पर कार्यक्रम की सदारत डॉ.मोहम्मद नासिर साहब वरिष्ठ वैज्ञानिक विभाग जल संसाधन एवं अनुसंधान राजस्थान सरकार एवं उपाध्यक्ष एएमयू ओबीए ने की इस अवसर पर सीनियर अलीग प्रो.डॉ.गौस आलम साहब सर्जरी विभाग.प्रो. डॉ फौजिया आरिफ बाल रोग विभाग, प्रोफेसर डॉ नौशी मुजीब सर्जरी विभाग ने सर सैयद अहमद खान की जिंदगी और उनकी खिदमत पर रौशनी डाली डॉ. शौकत अली सीनियर अलीग ने अपना एड्रेस मे सर सैयद की जिंदगी को एक एजुकेशनल मिशन बताया.

कहा कि मिशन को बढ़ाना और इसको आगे बढ़ाना हमारी ज़िम्मेदारी है.प्रो.सेराजुल हक अलीग ने ये कहा कि डॉ.आजम बेग ने राजस्थान में सर सैयद के इस मिशन को जिंदा रखा है और उसी मिशन के तहत पूरे राजस्थान में इल्म की रोशनी फैलाने के लिए हर शहर और गांव में शिक्षण संस्थान खोल कर एक शिक्षित राष्ट्र को बनाने में  महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं.

jaipur

डॉ. निसार अहमद खान अलीग ने ए.एम.यू.ओ.बी.ए.की 30साल की तारीख को बताया कि डॉ. आजम बेग के साथ चौधरी तय्यब, चौधरी अब्दुर रहमान, प्रो. जाफरी की सदारत में अमुबा में महासचिव की तरफ से अपनी खिदमत देते रहे हैं.

प्रोफेसर फ़िरोज़ अख्तर संयुक्त सचिव ने क़ौम और मिल्लत पर शिक्षा के लिए किस तरह से बेदार और जागरूकता कार्यक्रम सरकार की तरफ से चलते हैं ताकि राजस्थान में आने वाली पीढ़ी अच्छी तरह से शिक्षित हो.

प्रोफ़ेसर नईम ने राजस्थान में घर-घर जाकर शैक्षिक जागरूकता कार्यक्रम चलाया और एक अच्छे राष्ट्र के लिए शिक्षा की महत्ता पर ज़ोर दिया.डॉ.आजम बेग ने  कहा कि सेव एएमयू सेव एएमयू एक्ट केंटूर पर पूरी दुनिया में मनाया गया.

एएमयू, मेरे नियम और विनियमन और अलीगढ़ की रूह को विश्वविद्यालय के प्रशासन में बैठी हुई किस तरह से लागू कर रहे हैं .उसके फैसले को ख़तम करने पर तुले हुए हैं उसके अल्पसंख्यक किरदार पर तलवार लटकी हुई है.

jaipur

उसको बचाने की लड़ाई जंतर-मंतर पर धरना देकर सरकार को जगाने की कोशिश पर अपने ख़यालत से नवाजाअकबर कासमी साहब ने.  कहा कि एएमयू को बचाने की जिम्मेदारी पूरी कौम की है अमूबा लड़े हम सब इसके साथ हैं.

मुख्य अतिथि अशफाक साहब ने कहा कि पूरे रहस्थान में 1 भी मुस्लिम अल्पसंख्यक के पास ऐसा इंस्टीट्यूट नहीं है जिसमें सभी धर्म और सभी जात के लोग तालीम हासिल कर रहे हैं,जैसा एएमयू में है.

हमलोग जरूर दूसरे धर्म के लोगों के इंस्टीट्यूट में पढ़ते हैं तो ज़रूरी इस बात की है कि हम होटल खोलते हैं जिम खोलते हैं दुकानें खोलते हैं काश आप लोग शैक्षणिक संस्थान खोलें.इस मौके पर एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.मोहम्मद अकमल ने मंच को संचलित किया.आखिर में डॉ. एम.नासिर ने प्रोग्राम के इख्तेतम पर आने वाले मेहमान और तमाम प्रतिभागियों और आयोजकों का दिल से शुक्रिया अदा किया.