नोएडा
विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की नोएडा इकाई ने रविवार को एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया, जो राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) पास कराने के नाम पर अभ्यर्थियों और उनके परिवारों से लाखों रुपये की ठगी कर रहा था.
इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान दिल्ली निवासी विक्रम कुमार साहू (30), धर्मपाल सिंह और अनिकेत के रूप में हुई है.
एसटीएफ (नोएडा) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राज कुमार मिश्रा ने बताया, ‘‘गिरफ्तार आरोपियों ने 'एडमिशन व्यू' नाम से एक फर्जी कंपनी रजिस्टर्ड कराई थी और नीट-यूजी में शामिल होने वाले एमबीबीएस उम्मीदवारों का डेटा एकत्र कर उन्हें कॉल करना शुरू किया.’’
पुलिस के मुताबिक, आरोपी मेडिकल कॉलेजों में दाखिला दिलाने के नाम पर प्रति उम्मीदवार करीब पांच लाख रुपये की मांग कर रहे थे.उन्होंने बताया कि ये आरोपी अभ्यर्थियों के परिजनों से संपर्क कर यह दावा करते थे कि वे परीक्षा में पास कराने और कॉलेज में सीट सुनिश्चित करवाने में मदद कर सकते हैं.