मणिपुर में फुटबॉल कोच गिरफ्तार, 11 लड़कियों के यौन शोषण का आरोप

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 05-05-2025
Football coach arrested in Manipur, accused of sexually abusing 11 girls
Football coach arrested in Manipur, accused of sexually abusing 11 girls

 

इम्फाल

मणिपुर के इम्फाल पूर्वी जिले में एक फुटबॉल कोच को अपनी अकादमी में प्रशिक्षण ले रही कम से कम 11 किशोरी खिलाड़ियों का यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.पुलिस के अनुसार, कोच ने इन लड़कियों का कई महीनों तक शोषण किया और इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की गहन जांच जारी है.