अलीगढ़ः होली से पहले पुलिस ने दो मस्जिदों को तिरपाल से ढका

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 24-03-2024
Mosque covered with tarpaulin
Mosque covered with tarpaulin

 

अलीगढ़. शहर पुलिस ने रविवार, 24 मार्च को यहां बताया कि शहर में कम से कम दो मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया गया है, ताकि लोग होली पर उन पर रंग न फेंक सके.

शहर के सर्किल अधिकारी अभय पांडे ने संवाददाताओं को बताया कि जिन मस्जिदों को इस प्रकार ढक दिया गया है, उनमें से एक सब्जी मंडी क्षेत्र में हलवाईयां मस्जिद है और दूसरी दिल्ली गेट पर स्थित है. उन्होंने कहा कि धार्मिक नेताओं से बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया.

पांडे ने कहा कि शांति के संदेश के साथ संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया और पुराने शहर के इलाकों में पुलिस पिकेट स्थापित किये गये हैं.

 

ये भी पढ़ें :   मक्का में इस्लामिक विचारधारा वाले फिरकों के बीच पुल बनाने को चार्टर जारी, अरशद मदनी ने भी रखे विचार
ये भी पढ़ें :   रंगे-रमजान: जामा मस्जिद में शरबते-मोहब्बत के लिए उमड़ी रही युवाओं की भीड़