Akasa Air says there is no problem with the fuel switch on its Boeing 737 Max planes
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
अकासा एयर ने अपने बोइंग 737 मैक्स विमानों के ईंधन स्विच की जांच पूरी कर ली है और उनमें कोई खराबी नहीं पाई गई है,
एयरलाइन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
अकासा एयर के पास 30 बोइंग 737 मैक्स विमानों का बेड़ा है. आने वाले वर्षों में कुल 196 ऐसे विमान एयरलाइन को सौंपे जाने हैं.
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पिछले हफ्ते एयरलाइन कंपनियों से 21 जुलाई तक अपने बोइंग 787 और 737 विमानों में ईंधन स्विच को बंद करने की प्रणाली की जांच करने का निर्देश दिया था.
विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा था कि पिछले महीने एयर इंडिया विमान दुर्घटना से पहले ईंधन स्विच बंद कर दिए गए थे। इसके बाद डीजीसीए ने उक्त जांच के आदेश दिए.
अकासा एयर के मुख्य वित्त अधिकारी अंकुर गोयल ने कहा कि एयरलाइन विमान निर्माता के रूप में बोइंग या सुरक्षा नियामक के रूप में डीजीसीए की ओर से आने वाले सभी सुझावों और निर्देशों का पालन करती है.
उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘निरीक्षण पूरा हो चुका है. हमने डीजीसीए को अपने निष्कर्षों की सूचना दे दी है. यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि स्विच में कोई भी खराबी नहीं मिली.