नई दिल्ली
अदाणी पावर ने गुरुवार को बताया कि उसे बिहार राज्य बिजली उत्पादन कंपनी लिमिटेड (बीएसपीजीसीएल) से भागलपुर जिले में 2,400 मेगावाट क्षमता वाले ग्रीनफील्ड तापीय बिजली संयंत्र की स्थापना और संचालन के लिए आशय पत्र (LOI) प्राप्त हुआ है।
कंपनी इस परियोजना में लगभग तीन अरब अमेरिकी डॉलर (करीब ₹25,000 करोड़) का निवेश करेगी।अदाणी पावर को उम्मीद है कि तय प्रक्रिया के अनुसार जल्द ही उसे निर्णय पत्र (LOA) मिल जाएगा, जिसके बाद वह बिहार की बिजली वितरण कंपनियों के साथ बिजली आपूर्ति समझौता (PSA) करेगी।
अदाणी समूह की इस कंपनी ने बताया कि उसे उत्तर बिहार बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड (NBPDCL) और दक्षिण बिहार बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड (SBPDCL) को 2,274 मेगावाट बिजली आपूर्ति के लिए बीएसपीजीसीएल से यह LOI मिला है।
निविदा प्रक्रिया में अदाणी पावर सबसे कम कीमत पर बोली लगाने वाली कंपनी रही, जिसकी अंतिम आपूर्ति दर 6.075 रुपये प्रति यूनिट (किलोवाट घंटा) तय हुई।
परियोजना के अंतर्गत 800 मेगावाट की तीन यूनिट्स होंगी, जिनकी कुल क्षमता 2,400 मेगावाट होगी। यह संयंत्र डिजाइन, निर्माण, वित्त, स्वामित्व और संचालन (DBFOO) मॉडल के तहत स्थापित किया जाएगा।
योजना के अनुसार, पहली इकाई 48 महीनों के भीतर और तीसरी इकाई 60 महीनों के भीतर संचालन में आ जाएगी।अदाणी पावर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एस. बी. ख्यालिया ने कहा,"हमने बिहार में 2,400 मेगावाट की तापीय बिजली परियोजना के विकास व संचालन के लिए बोली जीत ली है। यह संयंत्र तीन अरब डॉलर के निवेश से बनेगा और इससे राज्य में औद्योगिकीकरण को गति मिलेगी।"
उन्होंने बताया कि यह संयंत्र कम उत्सर्जन वाली, अत्याधुनिक तकनीक से युक्त होगा और बिहार को भरोसेमंद, किफायती व उच्च गुणवत्ता वाली बिजली उपलब्ध कराएगा।इस परियोजना से निर्माण चरण में 10-12 हजार लोगों को और संचालन शुरू होने पर करीब 3,000 लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोज़गार मिलने की संभावना है।