आवाज द वाॅयस/अलीगढ़
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के दो विद्यार्थियों — मोहम्मद अमानुल्लाह फारूकी और संतोष जी.एम. — ने दक्षिण कोरिया में आयोजित 20वीं एशियाई रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में भारत को रजत पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।
दोनों खिलाड़ियों का चयन रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए किया गया था। उन्होंने चीन, न्यूज़ीलैंड, हांगकांग, मकाऊ और जापान जैसी टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की पदक तालिका में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
मोहम्मद अमानुल्लाह, बीएससी (कंप्यूटर एप्लीकेशंस) के अंतिम वर्ष के छात्र हैं, जबकि संतोष जी.एम., एमबीए (फाइनेंस) के अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे हैं। इन दोनों की मेहनत, प्रतिबद्धता और खेल कौशल ने न केवल भारत को, बल्कि एएमयू को भी गौरवान्वित किया है।
पदक जीतने के बाद दोनों खिलाड़ियों ने एएमयू की कुलपति प्रोफेसर नाइमा खातून से भेंट कर उन्हें अपनी उपलब्धियों की जानकारी दी। कुलपति ने दोनों छात्रों को बधाई देते हुए कहा,"राष्ट्रीय टीम में एएमयू के छात्रों का चयन विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। मुझे उम्मीद है कि हमारे खिलाड़ी भविष्य में भी भारत का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे और स्वर्ण पदक जीतकर देश और विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे।"
यह उपलब्धि एएमयू के छात्रों की प्रतिभा, अनुशासन और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान पाने की क्षमता का प्रमाण है