A befitting reply was given to Pakistan through Operation Sindoor: Maharashtra Deputy Chief Minister
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया है, जबकि पहलगाम हमले के साजिशकर्ताओं को ऑपरेशन महादेव के तहत मार गिराया गया.
यहां सेना अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर कार्यक्रम से इतर शिवसेना नेता ने पत्रकारों से कहा कि इस अभियान में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया.
शिंदे ने कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया... हमारी बहनों का सिंदूर छीनने वालों का ऑपरेशन महादेव से सफाया कर दिया गया.
उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर में एक हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया.
शिंदे ने कहा, ‘‘यह पहली बार है कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने सशस्त्र बलों के लिए रक्तदान किया है। जब भी सेना को रक्त की आवश्यकता होगी, शिवसेना रक्तदान के लिए तैयार रहेगी.
इससे पहले, शहर पहुंचने पर कुछ महिलाओं ने शिंदे की कलाई पर राखी बांधी.