आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
असम के मध्य भाग में सोमवार तड़के 5.1 तीव्रता का भूकंप आया और इससे जुड़ी घटनाओं से दो लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि भूकंप मोरीगांव जिले में सुबह चार बजकर 17 मिनट पर 50 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया।
भूकंप से मोरीगांव जिले में कुछ घरों को मामूली नुकसान पहुंचा।
उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर के लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए।
अधिकारियों ने बताया कि मध्य-पश्चिमी अरुणाचल प्रदेश, मेघालय के अलावा नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा तथा उत्तरी पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
खबरों के अनुसार, मध्य-पूर्वी भूटान के साथ ही बांग्लादेश और चीन के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल गए और खुले इलाकों की ओर जाने के लिए मजबूर हो गए।
यहां एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घरों से बाहर की ओर भागते समय मोरीगांव में कुछ लोग घायल हो गए और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।