आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
केरल के कोझिकोड जिले में दो दिन पहले नौ वर्षीय लड़की की मौत का कारण ‘अमीबिक इंसेफेलाइटिस’ पाया गया जो, एक दुर्लभ मस्तिष्क संक्रमण रोग है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह संक्रमण दूषित जल में पाए जाने वाले अमीबा के कारण होता है.
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लड़की को बुखार के कारण 13 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसकी हालत तेजी से बिगड़ने पर उसे 14 अगस्त को कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उसी दिन उसकी मौत हो गई थी.
अधिकारी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की ‘माइक्रोबायोलॉजी’ लैब में शुक्रवार देर रात की गई जांच में सामने आया कि लड़की की मौत का कारण ‘अमीबिक इंसेफेलाइटिस’ था। उन्होंने बताया कि बच्ची थमारास्सेरी की निवासी थी और जलजनित संक्रमण की आशंका के बीच यह पता करने के प्रयास किए जा रहे हैं कि वह आस-पास के इलाकों के किस तालाब या झील से इसकी चपेट में आई.
अधिकारी ने कहा, ‘‘एक बार जलाशय की पहचान हो जाने के बाद हम उन लोगों की तलाश करेंगे, जिन्होंने हाल ही में उसमें स्नान किया होगा.
अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष जिले में दुर्लभ मस्तिष्क संक्रमण का यह संभवतः चौथा मामला है.
अमीबा के कारण होने वाला ‘अमीबिक इंसेफेलाइटिस’ एक घातक संक्रमण है, जो आमतौर पर झीलों, नदियों और झरनों जैसे मीठे पानी के स्रोतों से फैलता है.