आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
ऑनलाइन कैब सेवा प्रदाता कंपनी उबर ने अहमदाबाद और हावड़ा स्टेशन के लिए सेवाएं मुहैया कराने के वास्ते भारतीय रेलवे के साथ साझेदारी की है.
कंपनी ने बयान में कहा कि इस कदम का मकसद प्रमुख परिवहन केंद्रों पर यात्री संपर्क में सुधार करना है. यह ‘मल्टीमॉडल’ परिवहन में सुधार लाने तथा लोगों के रेलवे स्टेशन तक आने-जाने के तरीके को सरल बनाने के उबर के प्रयास का हिस्सा है.
उबर के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ अहमदाबाद और हावड़ा रेलवे स्टेशन पर भारतीय रेलवे के साथ हमारा विशेष सहयोग शहरी परिवहन के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और लाखों यात्रियों के लिए विश्वसनीय संपर्क सुनिश्चित करने की दिशा में एक ओर कदम है.
उन्होंने कहा, ‘‘ उबर की प्रौद्योगिकी को प्रमुख सार्वजनिक परिवहन केंद्रों के साथ एकीकृत करके हम एक निर्बाध, ‘मल्टी-मोडल’ परिवहन पारिस्थितिकी तंत्र बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं जो लोगों के लिए शहरों में आवागमन को आसान बनाता है.
देश का सबसे बड़ा और पूर्वी भारत का एक महत्वपूर्ण प्रवेश द्वार हावड़ा रेलवे स्टेशन प्रतिदिन 10 लाख से अधिक यात्रियों को सेवा प्रदान करता है.
अहमदाबाद रेलवे स्टेशन देश का सातवां सबसे बड़ा स्टेशन है जो वर्तमान में प्रतिदिन 1.2 लाख से अधिक यात्रियों को सेवा प्रदान करता है. 2053 तक इसकी क्षमता बढ़कर तीन लाख से अधिक यात्री प्रतिदिन हो जाने का अनुमान है.