ज़ुबिन की मौत लापरवाही का नतीजा थी, पत्नी गरिमा शैकिया का आरोप

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 27-10-2025
Zubin's death was a result of negligence, alleges wife Garima Shaikia
Zubin's death was a result of negligence, alleges wife Garima Shaikia

 

गुवाहाटी

मशहूर गायक ज़ुबिन गर्ग के निधन को एक महीना बीत चुका है, लेकिन उनकी मौत से जुड़ा रहस्य अभी भी बरकरार है। 52 वर्षीय इस लोकप्रिय कलाकार की पिछले महीने सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान मौत हो गई थी। शुरुआत में इसे एक दुर्घटना माना गया, लेकिन अब ज़ुबिन की पत्नी गरिमा शैकिया ने फिर से गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह मौत पूरी तरह से लापरवाही के कारण हुई।

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में गरिमा ने कहा, “ज़ुबिन की मौत किसी हादसे की वजह से नहीं, बल्कि दूसरों की लापरवाही का नतीजा थी।” उन्होंने बताया कि सिंगापुर पुलिस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण ‘ड्राउनिंग’ यानी ‘पानी में डूबना’ बताया गया है, लेकिन कई सवालों के जवाब अब तक नहीं मिले हैं।

गरिमा का कहना है कि ज़ुबिन लगातार परफ़ॉर्मेंस के कारण बेहद थके हुए थे, फिर भी उन्हें ज़बरदस्ती पिकनिक और तैराकी के लिए ले जाया गया। उन्होंने कहा, “मैंने 21 तारीख की दोपहर का वीडियो देखा है—वो दृश्य बहुत विचलित करने वाला है। इतने बड़े कलाकार के साथ इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हो सकती है? वहां उनके साथ 14–15 लोग थे, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया कि ज़ुबिन बिना लाइफ़ जैकेट के तैर रहे थे।”

गरिमा ने आगे कहा कि तैराकी से लौटने के बाद ज़ुबिन ने अस्वस्थता की शिकायत की थी, लेकिन वहां मौजूद किसी ने भी उनकी तबीयत पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर उनके मैनेजर और टीम के बाकी सदस्य उस समय क्या कर रहे थे।

उन्होंने यह भी याद किया कि श्रीलंका में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान ज़ुबिन समुद्र में तैर चुके थे और बिल्कुल सुरक्षित लौटे थे। “वो तब बिना किसी परेशानी के बाहर आ गए थे, तो अब ऐसा क्या हुआ कि वे वापस नहीं लौट पाए?”—गरिमा ने कहा।

अब ज़ुबिन गर्ग की मौत पर नए सवाल उठ रहे हैं और आरोपों की आंच उस टीम तक पहुँच गई है जो उस दिन उनके साथ मौजूद