विद्या बालन करेंगी साउथ सिनेमा में डेब्यू, रजनीकांत के साथ दिखेंगी ‘जेलर 2’ में

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 27-10-2025
Vidya Balan to debut in South cinema, will be seen opposite Rajinikanth in 'Jailer 2'
Vidya Balan to debut in South cinema, will be seen opposite Rajinikanth in 'Jailer 2'

 

नई दिल्ली

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री विद्या बालन अब दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विद्या जल्द ही सुपरस्टार रजनीकांत के साथ एक ही फिल्म में नजर आने वाली हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, विद्या बालन को तमिल फिल्म ‘जेलर 2’ में अहम भूमिका के लिए साइन किया गया है। फिल्म में वह दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की बड़ी बेटी का किरदार निभाएंगी, जबकि मिथुन इस फिल्म में मुख्य खलनायक (विलेन) के रूप में दिखाई देंगे।

इस फिल्म का निर्देशन नेल्सन दिलीपकुमार कर रहे हैं और इसमें रजनीकांत लीड रोल में हैं। हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि विद्या और रजनीकांत स्क्रीन पर एक साथ नज़र आएंगे या नहीं। फिल्म की शूटिंग इन दिनों चेन्नई में जोरों पर चल रही है, जिसके बाद इसका अगला शेड्यूल गोवा में शूट किया जाएगा। पोस्ट-प्रोडक्शन का काम जनवरी 2025 में शुरू होने की संभावना है।

केरल से ताल्लुक रखने वाली विद्या बालन मुख्य रूप से बॉलीवुड में सक्रिय रही हैं, लेकिन उन्हें टॉलीवुड फिल्मों और बंगाली संस्कृति से भी खास लगाव है। उन्होंने 2019 में फिल्म ‘नेरकोंडा परवई’ में एक छोटा कैमियो रोल किया था, परंतु यह पहली बार होगा जब वह किसी फुल-फ्लेज्ड साउथ फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगी।

हाल ही में दिवाली के अवसर पर फिल्म की टीम ने शूटिंग सेट की कुछ बीहाइंड-द-सीन तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, जो तेजी से वायरल हो गईं। एक्शन सीक्वेंस के साथ शूटिंग की झलक ने फैंस के बीच फिल्म के लिए उत्सुकता और बढ़ा दी है।

अगर सब कुछ तय समय पर हुआ, तो ‘जेलर 2’ अगले साल 12 जून 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।