आवाज द वाॅयस/नई दिल्ली
एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में जब एक्ट्रेस सारा अली खान से उनकी विविध भूमिकाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं अपनी सभी भूमिकाओं में विविधता दिखाना चाहती हूं.'उन्होंने इस संबंध में आगे कहा कि 'मुझे खुशी है कि अब मुझे इसे दिखाने का मौका मिल रहा है.'
बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कहा कि वह 'ऐ मेरे वतन' और 'मर्डर मुबारक' के गाने सुन रही थीं, ये दोनों एक-दूसरे से काफी अलग हैं.सारा अली खान कहती हैं, "यह मुझे उस समय की याद दिला गया जब 2018में 'सिम्बा' और 'केदारनाथ' एक ही महीने में रिलीज़ हुई थीं."
"इन फिल्मों के जरिए मुझे उस कला को दिखाने का मौका मिला जिस पर मुझे गर्व है.मैं अभी भी यह कर रहा हूं, मैं चाहती हूं कि लोग कहें कि वह सब कुछ कर सकती है, देखो फिल्म सिम्बा के गाने 'अंख मारे' में वह कितनी खूबसूरत लग रही है.
बात करते हुए उन्होंने कहा कि एक एक्ट्रेस के तौर पर वह इस फिल्म में काम करके काफी शांति महसूस कर रही हैं.उन्होंने कहा कि यह एक संतोषजनक अनुभव है कि मैं ऐसी फिल्मों की सुर्खियों में हूं, जिनके जरिए आप मेरा ऐसा लुक देखेंगे जो पहले किसी ने नहीं देखा होगा.इसलिए मुझे खुद पर गर्व महसूस होता है.' सच बताऊं तो आखिरी बार मुझे ऐसा महसूस फिल्म केदारनाथ की रिलीज पर हुआ था.
सारा अली खान ने आगे कहा, 'यह एक ऐसी फिल्म है जिसमें ज्यादा ग्लैमर नहीं है,लेकिन किरदार में बहादुरी, ताकत और आत्मविश्वास है जिसे उषा मेहता (एक स्वतंत्रता सेनानी) को निभाना था और मैंने इसके लिए अच्छी कीमत चुकाई है.'