आमिर खान के बेटे का नाम जुनैद किसने रखा ?

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 26-06-2024
Who named Aamir Khan's son Junaid?
Who named Aamir Khan's son Junaid?

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपने बेटे के नाम और नामकरण का मतलब बताया है.जुनैद खान ने फिल्म महाराज से फिल्मी दुनिया में कदम रखा है. इस विवादित फिल्म में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के बेटे की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है.

जुनैद खान खुद अपनी एक्टिंग को मिल रहे रिस्पॉन्स से काफी संतुष्ट नजर आ रहे हैं . यही वजह है कि वह इन दिनों खबरों में हैं.आमिर खान के बेटे जुनैद खान अपनी पहली फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया पाकर बेहद खुश हैं.

इसी सिलसिले में आमिर खान का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने बेटे जुनैद खान के नाम के बारे में बात कर रहे हैं.आमिर खान ने कहा कि मेरे बेटे का नाम सबसे पहले मेरी छोटी बहन फरहत ने सुझाया था. उन्होंने नाम बता दिया  और निश्चित रूप से माँ और पिताजी बहुत खुश हैं.

उन्होंने कहा कि यह उनका पहला पोता है, परिवार में सभी लोग बहुत खुश हैं. मैं भी बहुत खुश हूं.आमिर ने कहा कि नाम पर काफी चर्चा हुई. कई महीनों तक हम नाम ढूंढ रहे , लेकिन आखिरकार हम सभी को नाम पसंद आया.

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने बताया कि जुनैद का मतलब योद्धा होता है. ये एक अरबी नाम है. युद्ध में जो सबसे आगे और सबसे खतरनाक स्थिति में है, वह जुनैद है.बता दें कि आमिर खान की दो बहनें हैं. इनमें से एक ने हाल में शाहरूख खान की सुपर हिट फिल्म जवान में काम किया था.