मुंबई,
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की शूटिंग पूरी हो गई है। गुरुवार को कार्तिक ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखते हुए फिल्म के रैप की जानकारी दी और शूटिंग के आखिरी दिन का जश्न मनाते हुए वीडियो भी साझा किया।
कार्तिक ने लिखा, “57वें दिन इस अविस्मरणीय, मज़ेदार और तेज़ रफ्तार रोलर-कोस्टर राइड जैसी फिल्म की शूटिंग पूरी हुई। यह सफर संभव नहीं होता अगर हमारे साथ महान कलाकार और तकनीकी टीम न होती— निर्देशक समीर विद्वांस सर, रेमो डिसूजा, अमृता महल नाकई, अनाइता श्रॉफ अदजानिया, और मेरे पसंदीदा निर्माता शरिन मण्ट्रि व किशोर अरोड़ा। खास तौर पर करण जौहर, अपूर्व मेहता, भूमि का भंडुला और आदर पूनावाला की मौजूदगी ने इसे और भी यादगार बना दिया।”
अनन्या पांडे को धन्यवाद देते हुए उन्होंने लिखा, “मेरी प्यारी अनन्या, तुम्हारे बिना यह किरदार जीवंत नहीं हो सकता था। तुम्हारे साथ काम करना हमेशा आनंददायक होता है।”
कार्तिक ने पहली बार जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता के साथ काम करने के अनुभव को भी खास बताया। उन्होंने कहा, “वेटरन एक्टर्स के साथ काम करना मेरे लिए सीखने और आशीर्वाद पाने जैसा रहा। जल्द ही दर्शक उनका जादू बड़े पर्दे पर देखेंगे।”
उन्होंने लेखक करण शर्मा की भी सराहना करते हुए कहा कि उनका लिखा किरदार ‘रे’ दर्शकों को उतना ही पसंद आएगा, जितना पहले ‘सत्तू’ को मिला था।
फिल्म का निर्देशन समीर विद्वांस ने किया है, जो कार्तिक के साथ ‘सत्यप्रेम की कथा’ के बाद दूसरी फिल्म है। ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है और 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।