‘The Bengal Files’ is facing difficulties, planning legal action: Vivek Agnihotri
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री ने पश्चिम बंगाल सरकार और पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि वे राज्य के सिनेमा मालिकों को उनकी फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को प्रदर्शित न करने के लिए धमका रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में फिल्म निर्माता कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं.
‘द बंगाल फाइल्स’ अग्निहोत्री की ‘द फाइल्स’ शृंखला की तीसरी और अंतिम फिल्म है। इस शृंखला में इससे पहले ‘द ताशकंद फाइल्स’ (2019) और ‘द कश्मीर फाइल्स’ (2022) शामिल रही हैं। नई फिल्म 1946 के अगस्त महीने में कोलकाता में हुए सांप्रदायिक दंगों की पृष्ठभूमि पर आधारित है.
‘द बंगाल फाइल्स’ शुक्रवार को रिलीज़ होने जा रही है और इसमें मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, सास्वत चटर्जी और दर्शन कुमार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.
फिल्म के बृहस्पतिवार को आयोजित प्रीमियर के मौके पर अग्निहोत्री ने संवाददाताओं से कहा, “पश्चिम बंगाल सरकार जो कुछ भी कर रही है, वह पूरी तरह से अवैध और असंवैधानिक है. हम रिट याचिका दाखिल करने की योजना बना रहे हैं, लेकिन कल की स्थिति के आधार पर ही अंतिम निर्णय लेंगे और आगे की कानूनी कार्रवाई करेंगे.”
निर्देशक ने दावा किया कि राज्य के कई सिनेमाघर मालिकों ने उन्हें जानकारी दी है कि उन्हें फिल्म के प्रदर्शन को लेकर डराया जा रहा है.
उन्होंने कहा, “कई थिएटर मालिकों, जिनमें प्रमुख मल्टीप्लेक्स चेन भी शामिल हैं, का कहना है कि उन्हें पुलिस की ओर से धमकी दी गई है कि अगर वे फिल्म रिलीज़ करते हैं तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। वे डरे हुए हैं.