आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
अभिनेता विजय वर्मा ने बॉलीवुड के फैंस को ‘वेलकम’ (2007) फिल्म की याद दिलाते हुए इंस्टाग्राम पर एक मज़ेदार पोस्ट साझा की। उन्होंने उस आइकॉनिक पेंटिंग के साथ पोज़ किया जिसमें गधे को घोड़े पर बैठे दिखाया गया है—यह पेंटिंग फिल्म में अनिल कपूर के किरदार ‘मजनू भाई’ ने बनाई थी। पेंटिंग पर फिल्म के निर्देशक अनीस बज़्मी का ऑटोग्राफ भी दिखा.
विजय ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “Yes I’m an Art Connoisseur… सबसे आइकॉनिक पेंटिंग के साथ मेरा पल… Anees Bazmee sir, Anil Kapoor sir, respect. Majnu Bhai supremacy.”
‘वेलकम’ आज भी अपनी कॉमेडी, मीम मटीरियल और अनिल कपूर–परेश रावल जैसे कलाकारों के यादगार किरदारों के लिए जानी जाती है.
विजय वर्मा जल्द ही फातिमा सना शेख के साथ अपनी नई फिल्म ‘गुस्ताख इश्क़’ में नज़र आएंगे (पहला नाम ‘उल जलूल इश्क़’ था)। यह फिल्म विभु पुरी ने निर्देशित की है और इसमें नसीरुद्दीन शाह व शरीब हाशमी भी अहम भूमिकाओं में हैं.