सनी देओल ने दलाई लामा से मुलाकात को ‘‘अविस्मरणीय’’ बताया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 28-07-2025
Sunny Deol calls his meeting with the Dalai Lama
Sunny Deol calls his meeting with the Dalai Lama "unforgettable"

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा से मुलाकात को ‘‘अविस्मरीण’’ क्षण बताया.
 
देओल ने सोमवार सुबह सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह लामा के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने लद्दाख की यात्रा के दौरान लामा से मुलाकात की थी.
 
अभिनेता (67) ने ‘इंस्टाग्राम’ पर तस्वीर के साथ लिखा, ‘‘मेरे लिए यह बहुत सम्मान की बात है और मैं कृतज्ञ हूं. लद्दाख के शांत वातावरण में यात्रा के दौरान दलाई लामा से मुलाकात हुई। उनकी उपस्थिति, ज्ञान और आशीर्वाद ने मेरे दिल को अपार शांति दी. सचमुच अविस्मरणीय.
 
देओल ने 1997 में रिलीज हुई 'बॉर्डर' फिल्म के सीक्वल 'बॉर्डर 2' की शूटिंग हाल में पूरी की है.