सुहाना ने शेयर की अनन्या की ‘सनबर्न लुक’ वाली फोटो , अचानक ऐसे पोस्ट के पीछे क्या वजह ?

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 01-12-2025
Suhana shared Ananya's 'sunburn look' photo, what is the reason behind such a sudden post?
Suhana shared Ananya's 'sunburn look' photo, what is the reason behind such a sudden post?

 

नई दिल्ली

बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे की करीबी दोस्त सुहाना खान ने सोशल मीडिया पर उनकी नई फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर शेयर कर हलचल मचा दी है। सुहाना ने अनन्या को टैग करते हुए लिखा, “मैं आपकी बहुत दीवानी हूँ।” इसके बाद फैन्स के बीच दोनों की दोस्ती को लेकर नई चर्चाएं तेज़ हो गई हैं।

सुहाना ने अनन्या की आने वाली फिल्म ‘तू मेरी, मैं तेरा’ से उनका एक बोल्ड लुक साझा किया है। तस्वीर में अनन्या बेहद ग्लैमरस अंदाज़ में दिखाई दे रही हैं, और उनका आउटफिट सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गया है।

लेकिन इस तस्वीर में सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींचा अनन्या का सनबर्न (धूप से जला हुआ) लुक। अनन्या को इस रूप में देखकर नेटिज़न्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ देनी शुरू कर दीं। हाल ही में एक फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ उनके इंटिमेट सीन भी खूब वायरल हुए थे, जिसके चलते वह पहले से ही सुर्खियों में थीं।

इसी बीच सुहाना का यह पोस्ट आया, जिसमें उन्होंने अपनी दोस्त की तारीफ़ करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर बेहद प्यारे और भावुक शब्द लिखे। इसके बाद से सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद सुहाना, अनन्या को मिल रही आलोचना के बीच उनका समर्थन करना चाहती थीं।सुहाना के इस कदम से न सिर्फ दोनों की मजबूत बॉन्डिंग सामने आई है, बल्कि फैन्स के बीच इन स्टार किड्स को लेकर उत्सुकता भी बढ़ गई है।