बारिश में लेह में फंसे आर. माधवन को याद आईं ‘3 इडियट्स’ की यादें

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 29-08-2025
Stuck in Leh in the rain, R. Madhavan remembers '3 Idiots'
Stuck in Leh in the rain, R. Madhavan remembers '3 Idiots'

 

नई दिल्ली।

उत्तर भारत में हो रही मूसलाधार बारिश ने जन-जीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। बॉलीवुड अभिनेता आर. माधवन, जो फिल्म ‘3 इडियट्स’ में अपने लोकप्रिय किरदार के लिए जाने जाते हैं, इन दिनों लेह (लद्दाख) में फंसे हुए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के ज़रिए अपने अनुभव साझा किए हैं।

पोस्ट में माधवन होटल की खिड़की से बारिश के दृश्य कैद करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा,"अगस्त के अंत में ही लद्दाख की पहाड़ियों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। बीते चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है। उड़ानें रद्द हो चुकी हैं और हम भी यहीं फंसे हुए हैं। हर बार जब मैं यहां आता हूं, प्रकृति का कोई न कोई नया रूप देखने को मिलता है।"

माधवन ने इस मौके पर अपनी फिल्म ‘3 इडियट्स’ की शूटिंग के दिनों को भी याद किया।"पिछली बार जब मैं यहां आया था, तब हम ‘3 इडियट्स’ की शूटिंग कर रहे थे। तब भी मौसम ने हमें काफी इंतज़ार करवाया था, क्योंकि हर ओर सिर्फ बर्फ ही बर्फ थी। इस बार बारिश ने रुकने का नाम नहीं लिया है।"

उन्होंने आगे लिखा,"हालांकि हालात थोड़े मुश्किल ज़रूर हैं, लेकिन मैं मानता हूं कि लद्दाख की प्रकृति हमेशा अद्भुत रही है। उम्मीद है कि जल्दी ही मौसम साफ होगा और हम लौट सकेंगे। तब तक इस अनोखी शांति और सुंदरता को महसूस करना भी अपने आप में एक अनुभव है।"

इस मुश्किल घड़ी में भी माधवन की सकारात्मक सोच और प्रकृति के प्रति प्रेम साफ झलकता है।