आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली
बॉलीवुड फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस की दौड़ में रणबीर कपूर की पिछले साल आई एनिमल को पीछे छोड़ते हुए 583.35 करोड़ रुपये कमाए. अब वह केवल शाहरुख खान की जवां से पीछे है.
गौरतलब है कि राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर हॉरर-कॉमेडी ने एनिमल की लाइफटाइम कमाई 553.87 करोड़ रुपये को पार कर लिया है.इस फिल्म के कलाकारों में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अप्राशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी शामिल हैं.
फिल्म ट्रेड एनालिसिस से जुड़े तरण आदर्श के मुताबिक, स्त्री 2 का पांचवें नाटकीय सोमवार का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 583.35 करोड़ रुपये हो गया है.बता दें कि यह हॉरर और कॉमेडी फिल्म डायरेक्टर अमर कौशिक की 2018 में आई स्त्री का सीक्वल है जबकि इसके लेखक निरीन भट्ट हैं.
इसकी तुलना में, शाहरुख खान की 2023 की फिल्म जवान भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है. जिसका कुल बिजनेस 640.25 करोड़ रुपए रहा.
‘स्त्री 2’ का 21वें दिन का कलेक्शन
सकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, ‘स्त्री 2’ ने रिलीज के 21वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 5.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. इन आंकड़ों में अभी बदलाव संभव है. लेकिन इसके साथ ही श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म की कुल कमाई अब 497.80 करोड़ रुपये हो गई है.
गुरुवार को आए आंकड़ों के साथ ही ‘स्त्री 2’ 500 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी. हालांकि, मेकर्स के मुताबिक, ‘स्त्री 2’ पहले ही 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है.
लेकिन सकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, अब ‘स्त्री 2’ 500 करोड़ से बस एक कदम दूर है. पहले हफ्ते में ‘स्त्री 2’ ने 291.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे हफ्ते में यह आंकड़ा 141.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया और तीसरा हफ्ता अभी भी जारी है.