बिग बॉस फेम तस्लीमा बानो के गौरी नागौरी उर्फ शकीरा बनने की कहानी

Story by  एटीवी | Published by  onikamaheshwari | Date 27-12-2022
बिग बॉस फेम तस्लीमा बानो के गौरी नागौरी उर्फ शकीरा बनने की कहानी
बिग बॉस फेम तस्लीमा बानो के गौरी नागौरी उर्फ शकीरा बनने की कहानी

 

ओनिका माहेश्वरी/नई दिल्ली 
 
राजस्थान की तस्लीमा उर्फ गौरी नागौरी कॉन्ट्रोवर्शियल टीवी रिएलिटी शो बिगबॉस के घर में आई. डांसर गौरी नागौरी एक स्टेज परफॉर्मर हैं. लेकिन तस्लीमा उर्फ गौरी नागौरी यहां तक पहुंची कैसे? वह अपने शानदार और बोल्ड डांस के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं. उनके द्वारा परफॉर्म किए गए कार्यक्रम में उनका डांस देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ती है. नागौर जिले के मेड़ता की रहने वाली 24 साल की गौरी नागौरी को राजस्थान ही नहीं हरियाणा, दिल्ली और यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में शकीरा के नाम से जाना जाता हैं. 

बिग बॉस 16' की प्रतियोगी गोरी नागोरी
 
दो अक्टूबर को इंडियन शकीरा यानी नागौरी ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली. इससे पहले उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान के साथ स्टेज पर जमकर ठुमके भी लगाए.  बिग बॉस 16' की प्रतियोगी गोरी नागोरी घर से बाहर हो गई है, ऐसे में घर से बाहर आने के बाद 'लहरें टीवी' के साथ अपने साक्षात्कार के दौरान उन्होंने कहा कि वह सलमान खान से प्यार करती हैं और उन्होंने सलमान को 'मामू' कहकर भी बुलाया.
 
हंसते हुए साक्षात्कार के दौरान उन्होंने कहा, "मैं तुमसे प्यार करती हूँ, मामू।" बिग बॉस 16' कलर्स पर प्रसारित होता है.
 
 
दिलचस्प ये था कि राजस्थान, हरियाणा, यूपी और दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में अपने डांस से तहलका मचाने वाली गौरी ने शो में दर्शकों को खूब एंटरटेन किया और सुर्खियां बटोरी. अब तब गौरी को स्टेज पर देखने वाले लोग टीवी पर उन्हें काफी पसंद करते हैं. 
 
गोरी को पहली बार घर के अंदर हिजाब पहने देखा गया था
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' की कंटेस्टेंट और फेमस डांसर गोरी नागोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है. शो में अक्सर चटक-मटक कपड़े पहनने वाली और स्टाइलिश दिखने वाली गोरी को पहली बार घर के अंदर हिजाब पहने देखा गया था. शो के लाइव फीड में उन्हें हिजाब में स्पॉट किया गया. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया.
 
जानिए तस्लीमा के गौरी नागौरी उर्फ शकीरा बनने की कहानी 
राजस्थान के नागौर जिले के मेड़ता शहर की रहने वाली तस्लीमा बानो पूरे देश में गौरी नागौरी के नाम से पहचानी जाती है गौरी नागौरी की पढाई कक्षा 9 तक हुई है, लेकिन उन्होंने अपनी शिक्षा का अपने को अपने कर्म के आड़े नहीं आने दिया उनके डांस मूव्स की वजह से उन्हें इंडियन शकीरा भी कहा जाता है. तस्लीमा बानो उर्फ गौरी नागौरी में संघर्ष की कहानी भी बेहद रौचक है. 
 
 
नागौर के मेड़ता की रहने वाली 24 साल की तस्लीमा बानो को गौरी नागौरी और इंडियन शकीरा के नाम से भी जाना जाता है. गौरी के यहां तक पहुंचने की कहानी जिद, जुनून, संघर्ष और रोमांच से भरी हुई है. एक मुस्लिम परिवार से होने के नाते गौरी के लिए डांस करना कभी भी आसान नहीं रहा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गौरी ने बहुत छोड़ी उम्र से ही डांस करना शुरू कर दिया था. वह जब कक्षा छह में पढ़ती थीं तब से डांस कर रहीं हैं. उनके सर पर डांस करने का मानो भूत सवार था, लेकिन उनके परिवार के लोगों को यह कतई पसंद नहीं था. गौरी के पिता नूर मोहम्मद और मां बेगम मोहम्मद बेटी के डांस करने पर बहुत नाराज होते थे. 
 
 
गौरी के अुनसार एक बार उसने अपने स्कूल के एक कार्यक्रम में भाग लिया था. जिसमें उसे डांस करना था, इस कार्यक्रम में उसके पिता नूर मोहम्मद भी आए. उस समय गौरी ने ऐसा डांस किया कि काफी देर तक वहां तालियां बजती रहीं और वह पहले स्थान पर भी रही. कार्यक्रम में बाद गौरी के स्कूल के शिक्षक उनके पिता से भी मिले.
 
उन्होंने गौरी के डांस की जमकर तारीफ की. इसके बाद से उसके पिता ने गौरी का साथ देना शुरू कर दिया, लेकिन उसकी मां को बेटी का डांस करना फिर भी पसंद नहीं आया. गौरी के पिता नूर मोहम्मद राजस्थान पीडब्यूडी में कर्मचारी थे.
 
जैसे हर बेटी का अपने पिता को बहुत गहरा जुड़ाव होता है उसी तरह गौरी को भी अपने पापा से बहुत प्यार था. 2010 में गौरी के पिता नूर का निधन हो गया. यह गौरी के लिए एक बहुत बड़ा सदमा था. पिता को खोने के बाद गौरी तनाव में चली गई और उसने खुद को डांस से दूर कर लिया. 
 
कोलंबिया की इंटरनेशनल डांसर शकीरा को आइडल मानने वाली गौरी इंडियन शकीरा कहलाने लगी
 
गौरी नागोरी की बहन यासमीन के मुताबिक जब तस्लीमा ने डांस शुरू किया. तब उनकी मां ने उनका विरोध किया, लेकिन पिता की सहायता से गोरी नागोरी ने डांस को अपना कर्म बना लिया जब गौरी नागोरी के पिता का इंतकाल होने के बाद गोरी नागोरी ने डांस को अलविदा कह दिया लेकिन बाद में मां ने सपोर्ट किया.
 
फिर उन्होंने डांस की दुनिया में कदम वापस रखा और इस मुकाम को हासिल किया. तस्लीमा की मां ने बताया कि लोगो का नजरिया गौरी के लिए बदल गया है लोगो के कॉल व संदेश आदि आते है साथ ही उन्होंने बताया कि लोगों की बेटी के प्रति भावना बदली है और इसमें समाज में एक संदेश पहुंचा कि लड़का व लड़की दोनों बराबर है.
 
 
गौरी नागौर की बहन यास्मीन के मुताबिक लोगो ने पहले तस्लीमा के डांस को अश्लील बताया लोगों द्वारा ताने कसे गये, लेकिन गौरी नागौरी ने समाज व लोगो की बिना परवाह इस मुकाम को हासिल किया. डेढ़ साल बाद गौरी ने वापसी की और फिर तहलका मचा दिया. कोलंबिया की इंटरनेशनल डांसर शकीरा को आइडल मानने वाली गौरी इंडियन शकीरा कहलाने लगी. 
 
डांस को पैशन बनाने वाली गौरी नागौरी उर्फ तस्लीमा बानो सुर्खियों में
डांस को पैशन बनाने वाली गौरी नागौरी उर्फ तस्लीमा बानो अपने बोल्ड डांस के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं. तस्लीमा बानो के गौरी नागौरी बनने की कहानी भी बेहद दिलचस्प है. गौरी नागौरी को गौरी नाचे नागौरी नाचे गाने और इस पर किए उनके डांस ने खूब पहचान दी. उनका यह वीडियो राजस्थान में जमकर वायरल हुआ.
 
लोग उनके डांस के दीवाने हैं. इसी गाने के बाद असल जिंदगी की तस्लीमा बानो को गौरी नागौरी के नाम से जाना जानने लगे. इसके बाद गौरी के वीडियो रिकॉर्ड तोड़ने लगे. 8 मई 2021 को रिलीज हुए गोरी के 'घाघरों' डांस सॉन्ग ने रीजनल म्यूजिक इंडस्ट्री में एक ही दिन में 16 मिलियन से ज्यादा व्यूज के साथ विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया था. इससे पहले यह रिकॉर्ड सिंगर दिलजीत दोसांझ के गाने के नाम था.