नई दिल्ली
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की आने वाली हॉरर फिल्म 'थम्मा' के नए आइटम सॉन्ग 'पॉइज़न बेबी' में 52 वर्षीय मलाइका भी रश्मिका के साथ जबरदस्त अंदाज़ में नज़र आ रही हैं।
इस गाने में मलाइका का डांस और ग्लैमर एक बार फिर फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। जहां उनके फैंस उनकी एनर्जी और परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं, वहीं उनके बेटे अरहान खान ने इस पर मज़ाकिया अंदाज़ में प्रतिक्रिया दी है।
हाल ही में एक इंटरव्यू में मलाइका ने बताया, "मेरे बेटे ने 'पॉइज़न बेबी' गाना देखा और कहा, 'मॉम, तुम ऐसा डांस नहीं कर सकतीं!'" इसके बाद मलाइका ने हंसते हुए साफ किया, "वो बस मज़ाक कर रहा था।"
मलाइका ने यह भी कहा कि अरहान न सिर्फ़ उन्हें टोकते हैं, बल्कि खुद भी बहुत अच्छे डांसर हैं। उन्होंने गर्व से कहा, "वो कमाल का डांस करता है, शुक्र है उसे ये टैलेंट मुझसे मिला है।"
उन्होंने अपने और बेटे के रिश्ते को दोस्ताना बताया और कहा कि दोनों मिलकर कभी-कभी 'मुन्नी बदनाम हुई' जैसे गानों पर साथ में डांस भी करते हैं।
बता दें, अरहान खान, मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान के बेटे हैं। अरहान इन दिनों अपनी पढ़ाई के साथ-साथ डांसिंग स्किल्स पर भी ध्यान दे रहे हैं और इस फील्ड में खुद को निखार रहे हैं।