नई दिल्ली
'दबंग' फिल्म के निर्देशक अभिनव कश्यप ने एक बार फिर अभिनेता सलमान खान पर सीधा निशाना साधा है। हाल ही में दबंग की 15वीं वर्षगांठ के मौके पर उन्होंने एक इंटरव्यू में सवाल उठाया कि "जो इंसान खुद अपराधों में लिप्त हो, वह कैसे पर्दे पर एक ईमानदार पुलिसकर्मी या सैनिक की भूमिका निभा सकता है?"
अभिनव कश्यप ने कहा,"मैंने सालों से सलमान की आलोचना की है, लेकिन उन्होंने कभी इसका जवाब नहीं दिया। उनकी चुप्पी उनके प्रशंसकों को और ज्यादा आहत करती है। सलमान ने मेरी ज़िंदगी तबाह कर दी थी। अब मैं खुलकर बोल रहा हूँ — एक अपराधी को एक सैनिक या सिपाही की भूमिका निभाते देखना वाकई में विडंबनापूर्ण है।"
गौरतलब है कि सलमान खान इन दिनों फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वह भारतीय सेना के वीर कर्नल संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म 2020 में गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच हुई झड़प पर आधारित है। अभिनव को सलमान की इस भूमिका पर कड़ी आपत्ति है।
उन्होंने यह भी दावा किया कि दबंग बनने से पहले सलमान ने खुद उनसे एक फिल्म में मौका मांगा था।
"मैंने उन्हें 'दबंग' में मौका दिया, लेकिन बाद में उन्होंने मेरे साथ विश्वासघात किया। आज वह मेरी बनाई फिल्म की विरासत पर खड़े होकर एक योद्धा बनने का अभिनय कर रहे हैं — यह मज़ाक ही है।”
अभिनव कश्यप, प्रसिद्ध निर्देशक अनुराग कश्यप के भाई हैं। 2010 में आई 'दबंग' उनकी निर्देशक के तौर पर पहली फिल्म थी, जो बड़ी हिट साबित हुई। हालांकि, इसके बाद सलमान खान के साथ उनके रिश्ते कड़वाहट में बदल गए और वह इस फिल्म की अगली कड़ियों से बाहर हो गए।
अभिनव का यह बयान ऐसे समय आया है जब बॉलीवुड में रियल लाइफ किरदारों को लेकर बहस तेज हो गई है कि क्या निजी विवादों में फंसे कलाकारों को देशभक्ति या पुलिस जैसे संवेदनशील किरदार निभाने चाहिए।
फिलहाल, सलमान की टीम की ओर से इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।