‘बजरंगी भाईजान’ की मुन्नी हर्षाली मल्होत्रा अब तेलुगु फिल्म 'अखंडा 2' से करेंगी साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 03-07-2025
Harshali Malhotra, the Munni of 'Bajrangi Bhaijaan' will now debut in the South Industry with the Telugu film 'Akhanda 2'
Harshali Malhotra, the Munni of 'Bajrangi Bhaijaan' will now debut in the South Industry with the Telugu film 'Akhanda 2'

 

नई दिल्ली

सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में मासूम मुन्नी का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली हर्षाली मल्होत्रा अब एक नए अवतार में बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। वे जल्द ही तेलुगु फिल्म ‘अखंडा 2: थांडवम’ से दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करेंगी।

यह फिल्म 2021 में आई ब्लॉकबस्टर ‘अखंडा’ का सीक्वल है, जिसका निर्देशन भी पहली फिल्म की तरह बॉयापति श्रीनु कर रहे हैं। इस बार भी फिल्म में नंदामुरी बालकृष्ण मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।

अब 17 वर्ष की हो चुकीं हर्षाली मल्होत्रा इस फिल्म में ‘जननी’ नाम का एक प्रमुख किरदार निभा रही हैं। फिल्म 25 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

प्रोडक्शन कंपनी ‘14 रील्स प्लस’ ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर इस खबर की पुष्टि करते हुए लिखा:

"एक फिरिश्ते जैसी मुस्कान और नेक दिल... 'बजरंगी भाईजान' से मशहूर हुईं हर्षाली मल्होत्रा अब 'अखंडा 2' में जननी के रूप में नजर आएंगी। फिल्म 25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।"

हर्षाली ने भी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा कि “मुन्नी सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि एक एहसास, एक याद और दिल की धड़कन है।” लेकिन अब वह एक नई भूमिका में दर्शकों से जुड़ने के लिए तैयार हैं।

‘अखंडा 2: थांडवम’ को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा, जिससे यह एक पैन-इंडिया फिल्म बन गई है।

गौरतलब है कि हर्षाली ने 2015 में कबीर खान निर्देशित ‘बजरंगी भाईजान’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने एक मूक पाकिस्तानी लड़की ‘शाहिदा उर्फ मुन्नी’ की भूमिका निभाई थी। सलमान खान और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी जैसे कलाकारों के साथ काम कर चुकी हर्षाली को उनके भावनात्मक अभिनय के लिए काफी सराहना मिली थी।

अब देखना दिलचस्प होगा कि साउथ की इस भव्य एक्शन-ड्रामा फिल्म में वे किस तरह से एक नए अंदाज़ में दर्शकों को प्रभावित करती हैं।