करीना को लेकर सोहा का खुला बयान

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 26-08-2025
Soha's open statement about Kareena
Soha's open statement about Kareena

 

नई दिल्ली

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं—कभी फिल्मों को लेकर, कभी निजी ज़िंदगी को लेकर, तो कभी अपनी बेबाक टिप्पणियों की वजह से। बी-टाउन में कई लोग उन्हें मज़ाक में ‘गॉसिप क्वीन’ भी कहते हैं।

कहा जाता है कि करीना हमेशा चर्चा में रहना पसंद करती हैं और जहाँ वह ध्यान का केंद्र न हों, वहाँ रहना उन्हें सहज नहीं लगता।

लेकिन उनकी ननद और अभिनेत्री सोहा अली खान परिवार के भीतर करीना का एक बिल्कुल अलग रूप देखती हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सोहा ने कहा—
“बाहर लोग करीना के बारे में अलग राय रखते हैं, लेकिन परिवार में वह एक ज़िम्मेदार और संतुलित इंसान हैं।”

सोहा ने आगे बताया,“करीना भले ही खुले विचारों वाली हों, लेकिन वह बेहद परिपक्व हैं। लोग कहते हैं कि वह सारी खबरें फैला देती हैं, जबकि हकीकत यह है कि वह कभी भी अपने सूत्रों का नाम उजागर नहीं करतीं। वह किसी के निजी मामले को सार्वजनिक नहीं करतीं।”

उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में यह भी कहा,“अगर मुझे रात के दो बजे कोई जानकारी चाहिए हो, तो मैं करीना को कॉल करती हूँ। वह वही बताती हैं, जो बताना चाहें। लेकिन उनके कई और अच्छे पहलू हैं, जिन्हें बाहर की दुनिया नहीं देख पाती।”

सोहा ने माना कि उनकी और करीना की पर्सनैलिटी अलग है। जहाँ सोहा खुद को शर्मीली और मृदुभाषी मानती हैं, वहीं उन्हें करीना का खुलापन बेहद पसंद है।

करीना की दोस्ती का दायरा फ़िल्म इंडस्ट्री में बहुत बड़ा नहीं है और उनके नज़दीकी दोस्तों में बड़े सितारे भी नहीं हैं। शायद यही वजह है कि उन्हें अक्सर ‘गॉसिप क्वीन’ कहा जाता है।