आसमान में आख़िरी दहाड़: MiG-21 की विदाई उड़ान, बॉलीवुड की ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 26-08-2025
"Last roar in the sky: Farewell flights of MiG-21 and shooting of Bollywood's 'Love and War' at Nal Airbase"

 

बीकानेर

बीकानेर के नाल एयरफोर्स स्टेशन पर बीते सप्ताहांत एक अनोखा संगम देखने को मिला। एक ओर वैनिटी वैनों की कतार, कैमरों से लैस फिल्म यूनिट और लाइट्स-कैमरा-एक्शन का शोर था, तो दूसरी ओर आसमान में गूंज रही थी भारतीय वायुसेना के दिग्गज फाइटर जेट MiG-21 की दहाड़। संजय लीला भंसाली की नई फिल्म “लव एंड वॉर” के दृश्य फिल्माए जा रहे थे, और इसी दौरान यह जेट अपने आख़िरी ऑपरेशनल उड़ानों को अंजाम दे रहा था।

18 और 19 अगस्त को हुई ये उड़ानें MiG-21 की छह दशक लंबी गौरवशाली सेवा का प्रतीक बन गईं। अगले महीने, 26 सितंबर को चंडीगढ़ में आयोजित होने वाले औपचारिक समारोह में इस जेट को आधिकारिक तौर पर अलविदा कहा जाएगा।

फिल्म “लव एंड वॉर” में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल मुख्य भूमिकाओं में हैं। माना जा रहा है कि फिल्म की कहानी युद्ध की पृष्ठभूमि में गढ़े गए प्रेम-त्रिकोण पर आधारित है।

भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ़ मार्शल ए. पी. सिंह ने भी हाल ही में MiG-21 में एकल उड़ान भरकर इस ऐतिहासिक अध्याय को सलामी दी। उन्होंने कहा –
“यह विमान बेहद फुर्तीला और रोमांचकारी है, 1960 के दशक से यह हमारी वायुसेना की रीढ़ रहा है। लेकिन अब समय है कि हम तेजस और राफेल जैसे नए प्लेटफॉर्म पर आगे बढ़ें।”

वायुसेना प्रवक्ता विंग कमांडर जयदीप सिंह ने बताया कि MiG-21 ने कई निर्णायक मोर्चों पर अपनी क्षमता साबित की।“14 दिसंबर 1971 को ढाका में गवर्नर हाउस पर हुआ हमला इसका सबसे ऐतिहासिक मिशन था, जिसने युद्ध की दिशा बदल दी।”

रूस में जन्मा यह “रॉकेट विथ विंग्स” कहलाने वाला विमान भारतीय आकाश में न सिर्फ़ सैन्य शक्ति का प्रतीक रहा, बल्कि अब बॉलीवुड की कैमरे की नज़र से भी अमर हो रहा है।

इस सप्ताहांत नाल एयरबेस पर मौजूद हर शख़्स के लिए यह पल अद्भुत था—एक ओर इतिहास अपने स्वर्ण अध्याय को समेट रहा था, और दूसरी ओर सिनेमा उस गौरव को हमेशा के लिए सिल्वर स्क्रीन पर संजोने की कोशिश कर रहा था।

MiG-21 अब वायुसेना से विदा ले रहा है, लेकिन उसकी गड़गड़ाहट और शौर्य आने वाली पीढ़ियों की स्मृति और परदे, दोनों पर गूंजते रहेंगे।