'हमारा दिल आपके पास है' से ऐश्वर्या राय बच्चन ने लगभग किनारा कर लिया था : अनिल कपूर

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 25-08-2025
'हमारा दिल आपके पास है' से ऐश्वर्या राय बच्चन ने लगभग किनारा कर लिया था : अनिल कपूर
'हमारा दिल आपके पास है' से ऐश्वर्या राय बच्चन ने लगभग किनारा कर लिया था : अनिल कपूर

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'हमारा दिल आपके पास है' के 25 साल पूरे होने पर बताया कि अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने शूटिंग शुरू होने से ठीक पहले फिल्म से पीछे हटने का फैसला कर लिया था, लेकिन एक भावनात्मक बातचीत के बाद वह फिर इससे जुड़ गईं.
 
यह फिल्म 24 अगस्त, 2000 को रिलीज़ हुई थी और इसका निर्देशन दिवंगत अभिनेता-फिल्मकार सतीश कौशिक ने किया था.
 
अनिल कपूर ने फिल्म की शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरों का एक ‘कोलाज’ रविवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया और एक लंबा संदेश भी लिखा।
 
सतीश कौशिक को अपना ‘‘प्रिय मित्र’’ बताते हुए 68 वर्षीय अभिनेता ने लिखा ‘‘जब मैं 'हमारा दिल आपके पास है' के 25 साल पूरे होने पर पीछे मुड़कर देखता हूं, तो मेरे दिल में मेरे सबसे प्यारे दोस्त सतीश कौशिक की यादें ताजा हो जाती हैं.
 
उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने ऐश्वर्या का नाम इस फिल्म के लिए सुझाया था। उन्होंने कहा ‘‘जब हम 'ताल' की शूटिंग कर रहे थे, तो ऐश्वर्या की अद्भुत प्रतिभा ने मुझे प्रभावित किया और मैंने उनका नाम सतीश जी को सुझाया. पहले कुछ हिचकिचाहट थी, लेकिन जैसे ही सतीश जी ने उन्हें सेट पर देखा, वे तुरंत मान गए। और फिर जो हुआ, वह इतिहास है.
 
अनिल कपूर ने आगे लिखा कि ऐश्वर्या को कुछ आशंकाएं थीं, जिसके चलते उन्होंने शूटिंग शुरू होने से ठीक पहले फिल्म छोड़ने का मन बना लिया था। उन्होंने कहा ‘‘शूटिंग से ठीक पहले ऐश्वर्या को कुछ चिंताएं थीं और उन्होंने लगभग फिल्म छोड़ दी थी। तब सतीश और मैं उनके घर गए, एक भावुक बातचीत हुई, और सौभाग्य से उन्होंने फिल्म में बने रहने का फैसला किया.
 
उन्होंने लिखा ‘‘और मैं बहुत खुश हूं कि उन्होंने ऐसा किया, क्योंकि उनका प्रदर्शन शानदार था और फिल्म सुपरहिट साबित हुई, जिसे दर्शकों और बॉक्स ऑफिस दोनों का भरपूर प्यार मिला.