ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का कोई जवाब नहीं. वे देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में पसंद किए जाते हैं. एक्टर कई सारी फिल्मों का हिस्सा बन चुके हैं. फिलहाल इस समय वे अपनी फिल्म पठान की कामियाबी का जश्न मना रहे हैं.
फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्सऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. एक्टर का जुड़ाव फैंस के साथ बहुत गहरा है. इसकी असली वजह ये है कि उनका जुड़ाव दिल से है. वे किसी भी आइडयोलॉजी की बदौलत अपने प्रशंसकों में अंतर नहीं करते.
वे देश पर और भारत की जनता पर गर्व करते हैं. एक्टर का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें वे एक विदेशी टेलिविजन होस्ट को भगवान राम के बारे में बताते नजर आ रहे हैं. इस दौरान फैंस का उत्साह भी देखते ही बन रहा है.
— Raghib Malik (@Oye_Raghib) February 6, 2023
दरअसल सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का एक इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है. ये इंटरव्यू पुराना है. इसमें वे मशहूर टीवी पर्सनालिटी और होस्ट डेविड लेटरमैन से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वे होस्ट को भगवान राम के बारे में बताते नजर आ रहे हैं.
वे बातचीत में इस बात का जिक्र कर रहे हैं कि जब वे बचपन में रामलीला में भाग लेते थे. वे इस दौरान मंकी बनते थे और भगवान राम के नाम की जयकार करते थे. उन्होंने कहा- ‘हमारे देश में रामलीला होती है जो रामायण का डिपिक्शन है.
उसमें मैं राम मंकी बनता था. हमारे पास हनुमान जी होते थे. जिन्हें मंकी गॉड कहते हैं. इसमें हनुमान जी कहते थे बोल सियापति रामचंद्र की…’ जैसे ही शाहरुख खान इतना बोलते हैं सारी ऑडियंस एक सुर में कहती है जय.
ALSO READ: शख्सियतः अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री, निर्माता और स्टूडियो मालिक थीं मिस गौहर