Shilpa Shetty will not celebrate Ganesh Chaturthi this year, took the decision due to mourning in the family
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार नहीं मनाएंगी. उन्होंने सोमवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए बताया कि उनके परिवार में शोक होने के चलते उन्होंने उत्सव से दूर रहने का निर्णय लिया है.
शिल्पा ने अपने संदेश में लिखा, “प्रिय मित्रों, गहरे दुख के साथ आपको सूचित करना पड़ रहा है कि परिवार में शोक के कारण इस साल हम गणपति उत्सव नहीं करेंगे. परंपरा के अनुसार हम 13 दिनों का शोक काल मानेंगे और इस दौरान किसी भी धार्मिक आयोजन से दूर रहेंगे। आपकी समझ और दुआओं की अपेक्षा है.” हालांकि शिल्पा ने यह स्पष्ट नहीं किया कि परिवार में किसकी मृत्यु हुई है.
शिल्पा और गणपति उत्सव
शिल्पा शेट्टी हर साल अपने घर में बड़े धूमधाम से गणपति बप्पा की स्थापना करती रही हैं। उनके परिवार का यह पर्व से खास लगाव रहा है और फैंस भी उनकी झलकियों का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। इस बार हालांकि परिवार ने निजी कारणों से परंपरा से अलग रहने का निर्णय लिया है.
गणेश चतुर्थी 2025
इस साल गणेश चतुर्थी 27 अगस्त से शुरू होगी. इस दौरान भक्त अपने घरों और पंडालों में गणपति बप्पा की स्थापना करेंगे, उपवास रखेंगे और पारंपरिक व्यंजन बनाएंगे। यह पर्व भगवान गणेश को ‘नई शुरुआतों के देवता’, ‘विघ्नहर्ता’ और ‘बुद्धि व विवेक के देवता’ के रूप में श्रद्धापूर्वक मनाया जाता है।