शाहरुख खान के बॉडी डबल इब्राहिम कादरी बोले– किंग खान से मिलने की कोई ख्वाहिश नहीं

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 08-09-2025
Shahrukh Khan's body double Ibrahim Qadri said- I have no desire to meet King Khan
Shahrukh Khan's body double Ibrahim Qadri said- I have no desire to meet King Khan

 

नई दिल्ली

बॉलीवुड सितारों के बॉडी डबल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहते हैं। लेकिन जब बात शाहरुख खान की आती है तो फैन्स का उत्साह कई गुना बढ़ जाता है। शाहरुख के बॉडी डबल इब्राहिम कादरी भी इसी वजह से चर्चा में रहते हैं।

इब्राहिम कादरी सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं और खासतौर पर शाहरुख खान के प्रशंसकों के बीच उनकी खास पहचान है। कुछ समय पहले उनका एक वीडियो इतना वायरल हुआ कि लोग उन्हें असली शाहरुख समझ बैठे।

फिर भी, दिलचस्प बात यह है कि इब्राहिम खुद किंग खान से कभी मिलना नहीं चाहते।

“मिलने से उत्साह खत्म हो जाएगा”

द ललनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में इब्राहिम ने कहा, “मैं कई बार कह चुका हूँ कि मैं उनसे नहीं मिलना चाहता। जैसे हम बंगला या फेरारी का सपना देखते हैं—जब वह मिल जाती है तो गैराज में खड़ी रह जाती है और हम दूसरी गाड़ी में निकल पड़ते हैं। मेरे साथ भी यही होगा। अगर मैं उनसे मिल गया, तो शायद मेरा सारा जोश खत्म हो जाएगा। इसी डर से मैं दूरी बनाए रखना चाहता हूँ।”

शाहरुख़ की हूबहू नकल

इब्राहिम अक्सर शाहरुख खान के डायलॉग्स, सीन और उनके चलने-फिरने के अंदाज़ की नकल करते हुए वीडियो बनाते हैं। वह शाहरुख जैसी पोज़ देते हुए तस्वीरें शेयर करते हैं और सोशल मीडिया पर उनके लगभग 23 लाख फॉलोअर्स हैं।

इसी लोकप्रियता की वजह से उन्हें कई आयोजनों में बुलाया जाता है, जहाँ वे किंग खान के अंदाज़ से लोगों को प्रभावित करते हैं।फैन्स के लिए इब्राहिम अब सिर्फ शाहरुख खान के बॉडी डबल नहीं, बल्कि शाहरुख से जुड़ी एक अलग और प्रतिष्ठित शख्सियत बन चुके हैं।