रीमा दास सहित 11 फिल्मकारों को न्यूयॉर्क वीमेन इन फिल्म एंड टेलीविजन ने किया सम्मानित

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 30-12-2025
Rima Das, 11 filmmakers honoured by New York Women in Film and Television
Rima Das, 11 filmmakers honoured by New York Women in Film and Television

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 न्यूयॉर्क वीमेन इन फिल्म एंड टेलीविजन (एनवाईडब्ल्यूआईएफटी) की ओर से फिल्मकार रीमा दास को उनकी फिल्म ‘‘विलेज रॉकस्टार्स 2’’ के लिए ‘एक्सीलेंस इन डायरेक्टिंग’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
 
एक विज्ञप्ति के अनुसार न्यूयॉर्क वीमेन इन फिल्म एंड टेलीविजन (एनवाईडब्ल्यूआईएफटी) अमेरिका के मनोरंजन उद्योग की सबसे प्रतिष्ठित गैर-लाभकारी संस्थाओं में से एक है, जो फिल्म, टेलीविजन और डिजिटल मीडिया में काम करने वाली महिलाओं का समर्थन, प्रोत्साहन और उन्हें सम्मानित करने के लिए समर्पित है।
 
सिनेमा के योगदान के लिए दास सहित 11 अंतरराष्ट्रीय फिल्मकारों को सम्मानित किया गया।
 
फिल्मकार ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए बहुत मायने रखता है। दास ने कहा, ‘‘विलेज रॉकस्टार्स 2’’ के लिए न्यूयॉर्क वीमेन इन फिल्म एंड टेलीविजन से यह सम्मान पाना मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मैं इसे सिर्फ व्यक्तिगत सम्मान नहीं मानती, बल्कि इस रूप में देखती हूं कि भारत की कहानियां, जो ईमानदारी और जीवन के अनुभवों से कही जाती हैं, सीमाओं के पार जा सकती हैं।’’
 
एक विज्ञप्ति के अनुसार न्यूयॉर्क वीमेन इन फिल्म एंड टेलीविजन (एनवाईडब्ल्यूआईएफटी) अमेरिका के मनोरंजन उद्योग की सबसे प्रतिष्ठित गैर-लाभकारी संस्थाओं में से एक है, जो फिल्म, टेलीविजन और डिजिटल मीडिया में काम करने वाली महिलाओं का समर्थन, प्रोत्साहन और उन्हें सम्मानित करने के लिए समर्पित है।
 
सिनेमा के योगदान के लिए दास सहित 11 अंतरराष्ट्रीय फिल्मकारों को सम्मानित किया गया।
 
फिल्मकार ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए बहुत मायने रखता है। दास ने कहा, ‘‘विलेज रॉकस्टार्स 2’’ के लिए न्यूयॉर्क वीमेन इन फिल्म एंड टेलीविजन से यह सम्मान पाना मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मैं इसे सिर्फ व्यक्तिगत सम्मान नहीं मानती, बल्कि इस रूप में देखती हूं कि भारत की कहानियां, जो ईमानदारी और जीवन के अनुभवों से कही जाती हैं, सीमाओं के पार जा सकती हैं।’’