Shadab Faridi, Altaf Sayyed, Shahroz Sadat ने पीएम मोदी को समर्पित गाना बनाया, 'Bharat Ka Amrit Kaal'

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 15-07-2023
शादाब फरीदी, अल्ताफ सैय्यद, शाहरोज सादात ने पीएम मोदी को समर्पित गाना बनाया, ‘भारत का अमृत काल’
शादाब फरीदी, अल्ताफ सैय्यद, शाहरोज सादात ने पीएम मोदी को समर्पित गाना बनाया, ‘भारत का अमृत काल’

 

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों और देशहित में शुरू की गई उनकी नीतियों की हर तरफ तारीफ हो रही है. अब मुस्लिम गायक, गीतकार और संगीतकार ने पीएम नरेंद्र मोदी को समर्पित एक गीत ‘भारत का अमृत काल’ बनाया है, जिसे शादाब फरीदी ने गाया है, संगीत अल्ताफ सैय्यद ने दिया है और गीत गीतकार शाहरोज सादात ने लिखे हैं, जो इस विशेष संगीत वीडियो के निर्देशक भी हैं. यह गाना पीएम मोदी को पेश किया जाएगा.

खास बात यह है कि ये सभी लोग मुस्लिम समुदाय से आते हैं. मुंबई के कृष्णा स्टूडियो में इस खास गाने की रिकॉर्डिंग के मौके पर म्यूजिक डायरेक्टर अल्ताफ सैय्यद का कहना है कि यह गाना तीनों कलाकारों की ओर से पीएम मोदी को एक तोहफा है. इस गाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों की खूबसूरत शब्दों में तारीफ की गई है. जब मैंने यह गाना बनाया, तो मुझे लगा कि केवल गायक शादाब फरीदी ही इस गाने को बेहतरीन तरीके से गा सकते हैं और उन्होंने वाकई इस गाने को ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.

 


ये भी पढ़ें :  भारतीयों पर सऊदी अरब को पूरा भरोसा, विश्व शांति के लिए भारत के दोस्तों के साथ आगे भी संवाद-सहयोग जारी रखेंगे: डाॅ. अल-इस्सा


 

शादाब फरीदी ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शान में और उन्हें समर्पित इस विशेष गीत को आवाज देने का मौका मिला. मोदी जी ने हमारे देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है.

उन्होंने कहा कि निर्देशक और गीतकार शहरोज सादात ने हमारे प्रधानमंत्री और उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए खूबसूरती से गीत लिखा है, अल्ताफ सैय्यद ने इस गीत के संगीत में इतनी ऊर्जा डाली है कि यह गीत वास्तव में एक गान बन गया है. ऐसा एंथम अब तक किसी ने नहीं सुना होगा. गाने में बहुत ताकत और ऊर्जा है. मेरी भारत की जनता से विनती है कि जब ये गाना आए, तो इसे खूब प्यार दें. मुझे उम्मीद है कि जब नरेंद्र मोदी जी भी इस गाने को सुनेंगे, तो उन्हें भी यह गाना पसंद आएगा.

निर्देशक और गीतकार शाहरोज सादात ने कहा कि जब निर्माता वेंकट रत्नम ने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए एक गाना बनाने के विचार पर चर्चा की. मैंने सोचा कि मोदी जी और उनके सभी अच्छे कामों की प्रशंसा करना एक अच्छा विचार है. इस गाने में एक ब्लॉकबस्टर गाने की सारी खूबियां हैं. यह गाना जब आएगा, तो सभी श्रोताओं को जोश और ऊर्जा से भर देगा. बहुत जल्द हम इसका ग्रैंड वीडियो शूट करेंगे और फिर इसे रिलीज किया जाएगा.

निर्माता वेंकट रत्नम ने बताया कि ‘भारत का अमृत काल’ उस युग के बारे में है, जब हर जगह समृद्धि है, भारत का अमृत काल आज चल रहा है. मोदी जी सबका साथ सबका विकास के नारे को आगे बढ़ा रहे हैं. इस गाने में भी हम यही दिखा रहे हैं.