सलमान खान ने बहन अर्पिता को दिया अयतुल कुर्सी की कैलीग्राफी का तोहफा

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 25-09-2023
Salman Khan gifts calligraphy of Ayatul Kursi to sister Arpita
Salman Khan gifts calligraphy of Ayatul Kursi to sister Arpita

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सलमान खान ने अपनी बहन अर्पिता के घर में सौभाग्य और आशीर्वाद के लिए अपने हाथों से बनाई आयतुल कुर्सी की खूबसूरत सुलेख तोहफे में भेंट की है.सलमान खान के जीजा और अभिनेता आयुष शर्मा ने हाल ही में भारतीय मीडिया को अपने घर का दौरा कराया.
 
इस दौरान उन्होंने अपने करियर और अर्पिता से शादी के बारे में भी बात की.मेजबान को घर का भ्रमण कराते समय, आयुष शर्मा ने अपने घर की एक दीवार पर अयतुल कुर्सी की खूबसूरत सुलेख दिखाई और कहा कि जब हम यह घर बना रहे थे, तो मैंने सलमान भाई से कहा था कि मुझे इस दीवार पर लगाने के लिए कुछ बनाकर दे दो.
 
ताकि उससे मानसिक शांति मिले. फिर उन्होंने उपहार के रूप में आयतुल कुर्सी की यह सुलेख बनाकर भंेट की.उन्होंने ये भी बताया कि ये कैलीग्राफी सलमान भाई ने घर में बरकत के लिए बनाई है.