ऋतिक दे सकते हैं जूनियर एनटीआर को जन्मदिन पर बड़ा सरप्राइज़, 'वॉर 2' के टीज़र को लेकर अटकलें

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 17-05-2025
Hrithik may give a big surprise to Jr NTR on his birthday, speculations about the teaser of 'War 2'
Hrithik may give a big surprise to Jr NTR on his birthday, speculations about the teaser of 'War 2'

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

प्रशंसकों के बीच एक बार फिर उत्साह का माहौल बन गया है. बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म 'वॉर 2' को लेकर नई चर्चाएं शुरू हो गई हैं, और इसकी वजह बने हैं खुद ऋतिक रोशन.

यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा यह फिल्म पहली बार दक्षिण भारतीय सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन को एक साथ पर्दे पर लेकर आएगी.

जूनियर एनटीआर का जन्मदिन 20 मई को है और अब यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि इसी दिन 'वॉर 2' का धमाकेदार टीज़र रिलीज़ किया जा सकता है. ऋतिक रोशन ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक रहस्यमयी पोस्ट साझा कर इस संभावना को और हवा दे दी है.

उन्होंने लिखा –"अरे तारक, क्या आप जानते हैं कि 20 मई को क्या होने वाला है? मेरा विश्वास करें, आप इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते! क्या आप तैयार हैं?"

ऋतिक के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के बीच हड़कंप मच गया. किसी ने लिखा – "अब और इंतज़ार नहीं हो रहा!", तो कोई टीज़र रिलीज़ को लेकर आश्वस्त नजर आया.

फिल्म 'वॉर 2' का निर्देशन कर रहे हैं अयान मुखर्जी. फिल्म में ऋतिक रोशन एक बार फिर अपने आइकॉनिक किरदार 'कबीर' की भूमिका में दिखाई देंगे, जबकि जूनियर एनटीआर इस स्पाई यूनिवर्स में पहली बार एंट्री करने जा रहे हैं.यह हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म 14 अगस्त 2025 को तीन भाषाओं – हिंदी, तेलुगु और तमिल – में रिलीज़ की जाएगी.

इससे पहले यशराज की स्पाई यूनिवर्स में आई फिल्में – एक था टाइगर, टाइगर ज़िंदा है, वॉर, पठान और टाइगर 3 – बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलताएं हासिल कर चुकी हैं.

ऋतिक रोशन हाल ही में 'फाइटर' में दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के साथ नज़र आए थे. अब वह 'कृष 4' की तैयारियों में जुटे हैं, जहां वे अभिनय के साथ-साथ निर्देशन की बागडोर भी संभालेंगे. चर्चा है कि इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और रेखा की वापसी हो सकती है.

दूसरी ओर, जूनियर एनटीआर भी 'केजीएफ' फेम निर्देशक प्रशांत नील के साथ एक नई परियोजना पर काम कर रहे हैं, जो उनकी पहली संयुक्त फिल्म होगी. हालांकि इस फिल्म के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन फैंस के बीच इसका बेसब्री से इंतजार है.

अब देखना यह है कि 20 मई को वाकई क्या कोई धमाका होता है या यह सिर्फ एक शरारती इशारा है. लेकिन इतना तय है कि 'वॉर 2' को लेकर माहौल पहले से ही गर्म हो चुका है.