आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
हाल ही में लापता लेडीज की नितांशी गोयल उर्फ फूल कुमारी का हेयर स्टाइल बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है. उन्होंने कुछ इस तरह से विदेश की धरती पर भारतीय सिनेमा को इस तरह ट्रिब्यूट दिया कि हर कोई देखता रह गया. आप खुद देख लीजिए बाला का हेयर स्टाइल.
13 मई को शुरू हुए और 24 नई 2025 तक चलने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में विदेश के साथ-साथ भारत से भी कई एक्ट्रेस और अन्य सेलिब्रिटीज भी पहुंचे, जिन्होंने अपने अनोखे लुक से देखने वालों का दिल ही जीत लिया. एक और जहां कान्स के पहले दिन ही इंडियन एक्ट्रेस रेड कारपेट पर पैरेट क्लच लेकर पहुंची थीं, तो वहीं लापता लेडीज की फूल कुमारी यानी कि नितांशी गोयल का ये पहले कान्स डेब्यू रहा.
जी हां, कान्स 2025 में नितांशी गोयल भी पहुंची थीं, जिनका दूसरा लुक इतना चर्चा में है कि बाकी हसीनाओं का किसी को होश ही नहीं है. लापता लेडीज की फूल कुमारी अपने बालों पर ऐसी हेयर एक्सेसरीज लगाकर पहुंची कि हर कोई उन्हीं को देखता रह गया. ऐसा क्या ता बाला के हेयर स्टाइल में? आप खुद ही देख लीजिए क्योंकि देखने के बाद आपका भी मुंह खुला का खुला रह जाएगा.
चोटी से दी हसीनाओं को मात
नितांशी गोयल कान्स में आवरी साड़ी में खुद को स्टाइल किया था. इसके साथ उनका मेकअप तो काफी मिनिमल था, लेकिन चोटी वाले हेयर स्टाइल ने तो कोई हसीनाओं को मात दे दी. दरअसल नितांशी ने अपने बालों को फ्रंट से रोल करते हुए पीछे की ओर ब्रेड बनाई थी. इसी के साथ उन्होंने अपने बालों पर पल्स वाली हेयर एक्सेसरीज लगाई थी, जो सबकी निगाहों को अपनी ओर खींच रही थी.