Saiyaara OTT Release: Watch Ahaan Pandey and Anit Padda's blockbuster now on Netflix
अर्सला खान/नई दिल्ली
अगर आप अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) को सिनेमाघरों में मिस कर बैठे थे, तो अब आपके लिए खुशखबरी है. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी यह रोमांटिक ड्रामा अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है.
18 जुलाई को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज़ हुई ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त कमाई की. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 550 करोड़ रुपये से ज़्यादा और भारत में लगभग 398 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। शानदार म्यूजिक, दिल छू लेने वाली कहानी और फ्रेश जोड़ी ने इसे 2025 की सबसे बड़ी हिट्स में शामिल कर दिया.
कहां देख पाएंगे ‘सैयारा’?
‘सैयारा’ 12 सितंबर 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। मेकर्स की ओर से आधिकारिक ऐलान बाकी है, लेकिन यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने इंस्टाग्राम पर इसका हिंट दे दिया। इसके बाद से ही फैंस अहान पांडे के इस डेब्यू को OTT पर देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
क्यों है ‘सैयारा’ खास?
अहान पांडे और अनीत पड्डा की नई जोड़ी, दमदार अभिनय और भावनात्मक कहानी ने दर्शकों और समीक्षकों दोनों को प्रभावित किया। क्रिटिक्स ने इसे “इमोशनल, रियल और टचिंग” कहानी कहकर सराहा। यही वजह है कि ‘सैयारा’ ने ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ जैसी बड़ी फिल्मों के बावजूद थिएटर्स में अपनी पकड़ बनाए रखी.
कहानी और किरदार
‘सैयारा’ की कहानी कृष्ण कपूर (अहान पांडे), एक पैशनेट म्यूज़िशियन, और वाणी बत्रा (अनीत पड्डा), एक जर्नलिस्ट के इर्द-गिर्द घूमती है. बॉलीवुड डेब्यू से पहले अहान पांडे ने तीन साल तक एक्टिंग की ट्रेनिंग ली और ‘द रेलवे मैन’ जैसी हिट वेब सीरीज़ में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया.